
डेस्क

कोरबा- वन्य जीव द्वंद की घटनाएं अब बढ़ती जा रही है, वन्य जीवों के प्राकृतिक रहवास में इंसानी दखल से ज्यादातर ऐसी घटनाएं घट रही है, जिसमे या तो इंसान की जान जा रही है या वन्य जीव की दोनों ही परिस्थितियों में यह दुखद पहलू है, जिसे रोकने समुचित उपाए करने की जरूरत है। ऐसे ही एक और घटना कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र से सामने आई है, दरअसल करतला वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मदवानी में एक दंतैल हाथी ने दो जुड़वा बहनों को अपना शिकार बना लिया, जिसमे दोनों बहनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका उपचार चल रहा है। तड़के सुबह हुई इस घटना के बाद डायल 112 की टीम की सहायता से ग्रामीणों ने बच्चो को बचा लिया,

लेकिन ऐसे घटनाओं में किसी की तो जान जाती है। करतला वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांवों में हाथी का प्रभाव है कभी फसल तो कभी जान माल का नुकसान आये दिन होता ही है। ग्रामीणों और वन्य जीवों की सुरक्षा के तमाम उपाए नाकाम साबित हो रहे है। वही ग्रामीणों को भी बार बार चेतावनी दी जाती है फिर भी हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सुबह जाने से परहेज नही कर रहे है जिसकी वजह से आये दिन ऐसी घटनाएं हो रही है।