
रमेश राजपूत
सीपत – थाना क्षेत्र के ग्राम जांजी में रहने वाले किसान रोशन पात्रे बीते दिनों कुछ काम से परिवार सहित अपने ससुराल जयरामनगर चले गए थे, जिन्हें गुरुवार को पता चला कि उनके घर चोरी हुई है, घर लौट कर उन्होंने देखा कि अज्ञात चोर घर के पीछे दरवाजे से कुंदा उखाड़कर अंदर घुसा था और सोने चांदी के जेवर, नगदी 20000 रुपए सहित लाखों के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए है,
वही गुरुवार सुबह ही ग्राम सीपत निवासी ईश्वरीबाई घृतलहरे ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीती रात मेन रोड स्थित उनके कपड़े की दुकान जिसे वह ठेले से संचालित करती है, उसका छत काटकर अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए के कपड़े की चोरी को अंजाम दिया है। मामले में सीपत पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।