बिलासपुर

संदेही ही निकला चोरी का आरोपी, तीन चोरियों का हुआ खुलासा…

रमेश राजपूत

बिलासपुर-शहर में सिलसिलेवार हो रही चोरी के बाद शुक्रवार देर रात स्थानीय पुलिस को राहत देने वाली खबर मिली। जब संदेह के रूप में पकड़े गए युवक से पूछताछ में तीन चोरी की घटना का खुलासा हो सका। दरसअल शुक्रवार को तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बुधवारी बाजार में मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिससे चोरी के कई पुराने मामलों का खुलासा हो गया। बीते दिनों रेल्वे क्षेत्र में हुए चोरी की घटना को कोई और नही बल्की एन ई कॉलोनी के मकान नंबर 1004 में रहने वाला किशन मलिक अंजाम दे रहा था।

पुलिसिया पूछताछ में किशन ने जनकारी देते हुए बताया कि वो काफी दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। इतना ही नहीं पिछले दिनों 22 दिसंबर को बुधवारी बाजार के वाधूमल रेडीमेड स्टोर में भी जो चोरी हुई थी उसमें भी इसी का हाथ था। पकड़े गए आरोपी किशन मलिक ने बताया कि उसने पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग स्थानों से तीन मोबाइल की भी चोरी की थी। तोरवा पुलिस को पकड़े गए आरोपी के पास से करीब एक लाख 10 हजार कीमत के सामान मिले है। जिन्हें जब्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पड़ोसी के घर मे ही कि थी चोरी..

29 जनवरी को तोरवा थाना क्षेत्र के सुमन कुमार कौशल ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि उनके एन ई कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 1007 बटा एक गली नंबर 4 में 28 और 29 जनवरी की दरमियानी रात चोरी की घटना हुई थी जिसमें चोर सोने चांदी के जेवर सहित करीब 45,700 रुपए के समान पर अपना हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में पकड़े गए आरोपी किशन मलिक द्वारा ही घटना को अंजाम देने की जानकारी तोरवा पुलिस को दी है।

error: Content is protected !!
Letest
नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम, 77 वें गणतंत्र दिवस पर गंधर्व समाज ने हर्षोल्लास से मनाया राष्ट्रीय पर्व...राष्ट्रभक्ति से सरोबार रह... तारबाहर क्षेत्र में सौतेले भाई पर धारदार हथियार से हमला..आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गणतंत्र दिवस पर मल्हार धान खरीदी केंद्र में ध्वजारोहण, रंजीत सिंह ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,... VIDEO मल्हार: बस स्टैंड स्थित पान दुकान में दूसरी बार चोरी… सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश चोर मुख्यमंत्री से मिले प्रेसक्लब गृह निर्माण सहकारी समिति के पदाधिकारी.. पत्रकार कालोनी और भूमि आबंटन क... बिलासपुर: 77 वें गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फहराया राष्ट्रध्वज तिरंगा...गरिमामय सम... कोरबा : बस्ती में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़... 5 महिलाएं व 3 युवक हिरासत में, संदिग्ध गतिविधियों की शि... रतनपुर: आमरण अनशन के बाद प्रशासन आई हरकत में...राम दरबार अतिथि निवास की सील हटाने आदेश जारी