
उदय सिंह
सीपत – नेचर कैंप बोइर पडाव घूमने गए कार सवार युवक के साथ लूटपाट कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूट कि रकम और मोबाइल बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 26 अक्टूबर को प्रार्थी अपने मां को लेकर बड़े भैया के घर नरगोडा गया हुआ था। जहां से वह अपनी मां को छोड़ कार क्रमांक सीजी 10 ए व्हाई 9562 में नेचर कैंप बोइर पडाव घूमने चले गया। जहां से वह करीब 3 बजे लौट रहा था। तभी ग्राम पोंडी से कुछ दूर पहले कच्ची रास्ते पर बोलेरो पिकअप मालवाहक वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएल 3029 में सवार लुटेरों ने प्रार्थी का रास्ता रोक उसके पास से मोबाईल और 1500 रुपए लूटने के साथ साथ गाड़ी के कांच को तोड़कर वहा से फरार हो गए। जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने सीपत थाने में दर्ज कराई थी। जिसपर सीपत पुलिस ने जांच शुरू किया तो उन्हे पता चला कि घटना को बिटकुली निवासी कृष्णा पटेल और अजय उइके ने दिया था। जिसपर पुलिस ने उनके ठिकानों में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही आरोपियों से लूट कि रकम और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, प्र. आर. उमाशंकर राठौर आर. चन्द्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी शरद साहू प्रमोद केवट की विशेष भूमिका रही।