बिलासपुर

लापरवाही या जानबूझकर बिलासपुर की जनता को झोंका जा रहा मौत के मुंह में… गड्ढे में गिरने से एक और मौत की घटना, कौन है जिम्मेदार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – बीती रात शहर में एक हादसा सामने आया है, जिसमें नाले के निर्माण के लिए खोदी गई सड़क में बाइक सवार के गिरने से उसकी मौत हो गई, वही दूसरा घायल हो गया। इस मौत की घटना ने ऐसे तमाम सरकारी निर्माण कार्यो की पोल खोल दी है, जिसमें काम तो स्वीकृत कर दिया जाता है और कोई भी निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया जाता है, लेकिन जिनके जिम्मे इन कार्यो की गुणवत्ता और स्थिति की निगरानी का काम सौंपा जाता है, वह ऑफिस में बैठे कमीशन लेकर केवल कागज़ों में ही सभी पहलुओं का निरीक्षण और आंकलन कर अपनी रिपोर्ट सौंप देते है, जिसका ही नतीजा होता है कि निर्माण कार्य के दौरान और बाद में उस निर्माण की वजह से लोगों की जाने चले जाती है। एक बार फिर ऐसी ही लापरवाही से एक व्यक्ति की जान चली गई है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन क्षेत्र स्थित अलका एवन्यू के पास दर्दनाक हादसा सामने आया है जिसमें एक युवक की गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई, जानकारी के मुताबिक नगर निगम द्वारा दीनदयाल रोड अलका एवन्यु के पास सड़क चौड़ीकरण कार्य के साथ ही नाला के लिए खुदाई की गई थी, पर इस दौरान बड़ी लापरवाही के कारण एक युवक की जान चले जाने की बात सामने आ रही है। लोगों की माने तो नाला खुदाई के बाद यहां ना तो बैरिकेड लगाए गए थे, और ना ही किसी भी प्रकार का संकेत दिया गया था,

जिससे लोग सतर्क हो सके, इसका खामियाजा युवक को भुगतना पड़ा और वह एक बड़ी लापरवाही का शिकार हो गया, बताया जा रहा है की गड्ढे में दो लोग गिरे थे जिसमे एक ने मदद के लिए गुहार लगाई तो यहां से गुजरने वाले एक शख्स ने उन्हे बाहर निकाला, इसी बीच पता चला की एक व्यक्ति गड्ढे में और गिरा है, जिसके बाद राहगीरों ने 108 और 112 को सूचना दी, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उन्हे अस्पताल पहुंचाया पर इस दौरान एक की मौत होने की बात कही जा रही है। ऐसा पहली बार नही हुआ है, इससे पहले सीवरेज के गड्ढे, सीवरेज की टंकी और नाले में गिरने की वजह से लोगों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके अब भी खुले नाले, बेतरतीब निर्माण कार्य और बिना किसी संकेतक कही भी कभी सड़के खोदकर छोड़ दी जाती है, जिससे हादसे हो रहे है, आखिर जिम्मेदार लोग कब तक अपना मुँह छिपाकर इन मौतों की जिम्मेदारी से भागते रहेंगे।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज