मस्तूरी

मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दो लोग घायल

उदय सिंह

बिलासपुर – मस्तूरी में मंगलवार की शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में कुछ नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। शाम करीब 5:45 बजे बस स्टैंड के पास स्थित नितेश सिंह के कार्यालय में यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम नितेश सिंह, तमेश सिंह, टुकेश सिंह, फेकू सिंह, बबला सिंह, संतोष राठौर, प्रमोद शर्मा और कल्लू यादव के साथ ऑफिस के बाहर बैठे हुए थे। तभी जोन्धरा चौक (पुलिस  थाना) तरफ से अचानक 2 बाइक में सवार चार अज्ञात नकाबपोश जो गमछे में अपने चेहरे को छुपाए हुए थे आरोपी वहां पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों बाईकों में सवार 4 आरोपियों में पीछे बैठे वाले आरोपियों ने ऑफिस के बाहर पहुँचते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने करीब 12 राउंड से अधिक गोलियां चलाईं। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच सभी आरोपी मौके से बिलासपुर की ओर अपने बाइक से भाग निकले।वही गोलीबारी में चंद्रकांत सिंह के हाथ में और राजू सिंह के पैर में गोली लग गई। दोनों लहूलुहान होकर मौके पर गिर पड़े।

घटना के तुरंत बाद मौजूद लोगों ने घायलों को मस्तूरी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मस्तूरी थाना पुलिस के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। क्षेत्र में तुरंत नाकेबंदी कर दी गई और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से खोखे और अन्य सबूत इकट्ठे किए हैं। पुलिस फिलहाल इस हमले को पुरानी रंजिश या राजनीतिक विवाद से जोड़कर देख रही है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा गया है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।

आसपास के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है और संभावित रास्तों पर चेकिंग जारी है।स्थानीय लोगों ने बताया कि फायरिंग इतनी तीव्र थी कि पूरे आसपास में भगदड़ मच गई। दुकानदारों ने तत्काल अपने शटर गिरा दिए। आसपास के लोग दहशत में आ गए वही पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। अधिकारी इसे पूर्व नियोजित हमला मान रहे हैं। घटना ने न केवल मस्तूरी बल्कि पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। लोगों में यह सवाल उठ रहा है कि दिनदहाड़े इस तरह की वारदात आखिर कैसे हो गई। बिलासपुर में मस्तूरी गोलीकांड की यह वारदात कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है और क्षेत्र में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज