
रमेश राजपूत

बिलासपुर – तारबाहर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहाँ रहने वाले एक नाबालिग किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली, बताया जा रहा है कि किशोर वार्ड क्रमांक 29 गुरुघासीदास मंदिर के पीछे रहता था, जो चूजा पालन का काम करता था,जिसने आज अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली है। मिली जानकारी के अनुसार किशोर जहाँ चूजा पालन का काम करता था उस जगह को खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था और आज वो पंखा निकालने के नाम पर रूम में गुसा था जिसे ढूढते हुए उसके परिजन लोगों से पूछताछ कर रहे थे इसी बीच किसी ने बताया कि वो जहाँ चूजा पालन का काम करता है वही गया है। जिसके बाद परिजन वहाँ पहुंच के दरवाजा खाट खटाए तो दरवाजा अंदर से बंद था, फिर दरवाज़े को तोड़ा गया तो नाबालिग फांसी के फंदे पर झूलते नज़र आया,जिसे आनन फ़ानन में परिजनो ने उसे फांसी के फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए।वही घटना की जानकारी लगते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है।