मस्तूरी

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी बन रही प्रबल दावेदार.. स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर कर रही मजबूत वादा, मस्तूरी में आप प्रत्याशी के लिए केजरीवाल और भगवंत मान ने किया रोड शो

उदय सिंह

बिलासपुर – विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा कांग्रेस के साथ कि आम आदमी पार्टी जनहित के प्रबल मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में है, जिसमें प्रदेश के 90 विधानसभा सीटों में अपने प्रत्याशी उतार कर आप पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी सत्ता बदलने का प्रयास कर रही, जिसमें आप पार्टी सबसे महत्वपूर्ण मुद्दों शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार को लेकर जनता तक पहुँच रही है। शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा सीट से आप प्रत्याशी धरम भार्गव के पक्ष में समर्थन मांगते हुए रोड शो किया जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने उपस्थित होकर अपना समर्थन जताया।

इस दौरान उन्होंने मस्तूरी के हृदय स्थल जोधरा चोक में आम सभा को संबोधित किया। इस दौरान आप के दोनों मुख्यमंत्रियों ने बीजेपी पर तो जमकर निशाना साधा,साथ ही कहा कि 75सालो तक राज करने वालो ने कुछ नहीं किया केजरीवाल ने ब्लॉक मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग के कार्यालय को देखकर कहा कैसी होगी स्कूलों की व्यवस्था जहां भवन ही जर्जर हो मुख्यालय की ।

शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार आपका अधिकार :- धरम भार्गव


मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम दास भार्गव के पक्ष में रोड शो हुआ । जिसमे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी धरम भार्गव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत हुआ भाजपा कांग्रेस एक मौका दे केजरीवाल को मस्तूरी में देखिए क्षेत्र का हाल कई वर्ष पहले सीपत में 7 करोड़ के अधिक की लागत से बना हुआ स्वास्थ्य केंद्र जो आज तक उद्घाटन नहीं हुआ है और आज की स्थिति में जर्जर है इस तरह से विकास कर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टी ने आम जनता को खूब लूटा है देखिए क्षेत्र का हाल कि आज रोड की स्थिति बदतर है, आम जनता परेशान है साथ ही धरम भार्गव ने कहा कि स्मार्ट कार्ड से इलाज किसी का नहीं हो रहा है वह सिर्फ एक आम जनता को भ्रमित किया जा रहा है इलाज के नाम पर यदि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो सभी को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा जिससे आम जनता को लाभ मिलेगा ।

छत्तीसगढ़ में तरक्की के लिए चुने आप को:- भगवंत


भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने इस देश में जितनी जल्दी तरक्की की है, किसी और पार्टी ने नहीं की। उन्होंने कहा कि ये पार्टी की नहीं बल्कि लोगों की सोच की तरक्की है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी तरक्की चाहिए तो वोट वाला बटन बदलना होगा।पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी वाले हर रोज हमें धमकी दे रहे हैं कि गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन आप केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगे, लेकिन उनकी सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे? पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि BJP मतलब ‘भारतीय जुमला पार्टी’ ।

लोग हम पर हंसते थे, हमने दिल्ली में 3 बार सरकार बनाई – केजरीवाल


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी के 3 स्तंभ हैं। पहला कट्टर ईमानदारी, दूसरा कट्टर देशभक्ति और तीसरा इंसानियत। केजरीवाल ने कहा कि आज से 10 साल पहले दिल्ली के लोगों ने देश की राजनीति बदलकर रख दी थी।जब हमने 2012 में नई पार्टी बनाई थी, तब लोग कहते थे कि इनके प्रत्याशियों की जमानत जब्त होगी, शायद केजरीवाल की जमानत बच जाए। एक साल बाद जब दिल्ली में चुनाव हुए, तो हमारी 67 सीटें आईं, भाजपा की 3 और कांग्रेस को जीरो मिला। छत्तीसगढ़ में भी सरकार बदलनी है तो आपको एक मौका केजरीवाल को देना होगा और मस्तूरी में स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार के लिए झाड़ू छाप मे वोट डालकर आपके बीच का बेटा और मेरा छोटा भाई धरम भार्गव को जीता कर दो मस्तूरी की तस्वीर बदल जायेगी।

error: Content is protected !!
Letest
ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज