
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना अंतर्गत मल्हार चौकी क्षेत्र में 20 मार्च की रात चकरबेढ़ा निवासी युवक सुरेंद्र धृतलहरे पर 2 आरोपियों ने मिलकर मारपीट करते हुए धारदार चाकू से पेट और पीठ पर जानलेवा हमला कर दिया था, मामले में पुलिस फरार 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है वही दूसरे फरार आरोपी की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। ग़ौरतलब है कि प्रार्थी महेश घृतलहरे पिता शंकर उम्र 33 साल निवासी चकरबेड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराया की उनके भाई सुरेंद्र घृतलहरे को दिनांक 20.3.24 के रात 10.30 बजे स्माइल ढाबा मल्हार के पास झब्बु उर्फ समीर टंडन और गोविंदा बंजारे ने आपसी लड़ाई में धारदार हथियार में पेट और पीठ पर प्राण घातक हमला कर फरार हो गए है।
मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गोविंदा बंजारे पिता पवन बंजारे उम्र 25 साल को पामगढ़ से पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में बताया कि आहत और आरोपीगण आपस में परिचित मित्र हैं। आरोपी समीर टंडन और गोविंदा बंजारे ढाबे में खाना खा रहे थे इसी दौरान आहत सुरेंद्र आया और उनके बीच आपसी वाद विवाद में धक्का मुक्की होने लगी इसी दौरान गोविंदा ने सुरेंद्र को पकड़ लिया और समीर ने ढाबे में रखे सब्जी काटने के चाकू से सुरेंद्र के पीठ और पेट में प्राणघातक हमला कर दिया। प्रकरण में आरोपी गोविंदा को पामगढ़ से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। एक अन्य आरोपी झब्बू उर्फ समीर टंडन की पता तलाश की जा रही है।