कोटा

डीआरएम ने करगीरोड-स्टेशन का किया निरीक्षण स्थानिय-लोगो ने मीडिया की उपस्थिति में सौपा-ज्ञापन..ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग..

प्रेम सोमवंशी कोटा

कोटा – कोविड-19 के संक्रमण के बाद से मार्च 2020 लगभग एक साल से ऊपर करगीरोड रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के परिचालनबंद होने से पूरे स्टेशन में वीरानी छाई हुई है स्थानिय-नागरिकों सहित स्टेशन में कार्यरत कुलियों-कोटा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बिलासपुर आने जाने वाले कामगारों व्यपारियो सहित ट्रेनों के यात्रियों के भरोसे रहने वाले

डीजल-ऑटो-चालकों की आर्थिक-स्थिति काफी बिगड़ चुकी है आंदोलन के लिखित आवेदन के बाद हॉल ही में एक मेमू ट्रेन के स्टेशन में रुकने से थोड़ी हलचल पैदा हुई है करगीरोड स्टेशन से लगभग 22-ट्रेनों का गुजरना होता है..जिसमे की 08 मेमू-पैसेंजर-एक्सप्रेस ट्रेनों का ही स्टेशन में स्टापेज होता है..नई ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग काफी पुरानी है..पर कोविड-संक्रमण कॉल के दौरान करगीरोड रेलवे स्टेशन में पूर्व में रुकने वाली ट्रेनों का भी स्टॉपेज बंद हो चुका है..ऐसा नही है कि ट्रेनें नही चल रही है..स्पेशल ट्रेन बनकर सरपट पटरी पर दौड़ रही है। आज सुबह लगभग 10-बजे के लगभग करगीरोड स्टेशन में स्टेशन-कर्मचारियों सहित रेलवे-अधिकारियों आरपीएफ की चहल-कदमी स्टेशन में साफ-सफाई देखने के बाद रेलवे के मातहतों से जानकारी ली गई

जिसके बाद पता चला कि बिलासपुर रेलवे जोन के डीआरएम साहब आलोक सहाय का स्टेशनों के निरीक्षण-विभागीय संबंधित दौरा कार्यक्रम है..कुछ समय ही बाद अपने एकदिवसीय दौरे पर करगीरोड स्टेशन पहुचे बिलासपुर रेलवे जोन के डीआरएम आलोक सहाय सहित विभागीय-अधिकारी कर्मचारीयो के साथ डीआरएम साहब ने करगीरोड रेलवे स्टेशन का जायजा लिया..जानकारी मिलते ही मीडिया के अन्य पत्रकार सहित कोटा नगर के जनप्रतिनिधि-स्थानिय आमजन डीजल ऑटो चालकों के द्वारा अपने एकदिवसीय दौरे पर करगीरोड स्टेशन पहुचे बिलासपुर रेलवे जोन के डीआरएम आलोक सहाय से मुलाकात करते हुए..करगीरोड स्टेशन में पूर्व में चल रही ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग का एक ज्ञापन सौंपकर वर्तमान-स्थिति से अवगत कराया गया,

मीडिया की उपस्थिति में स्थानिय-जनप्रतिनिधियों-आमजनों-व्यापारियों सहित डीजल-ऑटो चालकों ने इस कोविड-कॉल में सारी-समस्याओं से डीआरएम साहब को अवगत कराते हुए..पूर्व की भांति करगीरोड स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की है..जिस पर डीआरएम बिलासपुर आलोक-सहाय ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि 31-जुलाई तक गाइड लाइन प्रभावशील है..उसके बाद इसके बारे में निर्णय लिया जाएगा..डीआरएम बिलासपुर आलोक सहाय से स्थानिय मीडिया-कर्मियों ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए स्थानिय लोगो की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर डीआरएम ने पूरी तरह से समस्याओं के निदान के लिए आश्वस्त किया। आगे डीआरएम-बिलासपुर से मीडिया-कर्मियों ने ओवरब्रिज-मेडिकल-यूनिट स्टेशन में आरपीएफ के दो जवानों की परमानेंट-पेट्रोलिंग-ड्यूटी सहित धार्मिक स्थल भनवारटंक-स्टेशन में यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते व उनकी सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन में और भी सुविधाएं बढ़ाने हेतु संज्ञान दिलाया जिस पर डीआरएम आलोक सहाय ने इस पर भी ध्यानाकर्षण करते हुए आश्वस्त किया।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार