
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – मंगलवार को सरकंडा पुलिस ने क्षेत्र में बिल्डिंग मैटेरियल की चोरी करने वाले दो आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है। दरअसल सरकंडा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से लगातार बिल्डिंग मैटेरियल के चोरी होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। इसी बीच सरकंडा निवासी प्रार्थी मयंक पांडे ने मोपका स्थित निर्माणाधीन घर के बिल्डिंग मटेरियल की चोरी 21 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच होने की शिकायत दर्ज कराई थी। जहाँ से चोरो द्वारा 10-15 पेटी टाइल्स, 6 बन्डल तार, होल्डर, बोर का वायर, लोहे का घोडी को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले जाने ने कि जानकारी दी थी। जिसकी कीमत करीब 20 हजार बताई गई थी। उक्त शिकायत के बाद से अज्ञात चोरों की तलाश में सरकंडा पुलिस जुटी हुई थी इसी बीच सूचना मिली कि सुनील बघेल और धर्मेंद्र उर्फ विक्की सूर्यवंशी की गतिविधिया संदिग्ध है। जिसपर पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो वह पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए सरकंडा थाना क्षेत्र में बिल्डिंग मैटेरियल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी सुनील बघेल के कब्जे से 7 पेटी टाइल्स एवं आरोपी धर्मेंद्र उर्फ विक्की सूर्यवंशी के कब्जे से 6 पेटी टाइल्स और सिलेंडर जप्त किया गया है। जिनके खिलाफ धारा 380 के पंजीबद्ध मामले में आरोपी पाए जाने पर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।