बिलासपुर

बिलासपुर:- 30 लाख रुपए लेकर फरार हुआ ड्राइवर… निजी कंपनी के अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में काम करने वाली ठेका कंपनी ईगल हंटर कंपनी के ऑपरेशन हेड के ड्राइवर के द्वारा 30 लाख का गबन करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां देर रात लघुशंका के लिए प्रार्थी के उतरते ही ड्राइवर ने बड़ी ही चालाकी से गाड़ी में रखे 30 लाख रुपए लेकर रफू चक्कर हो गया है। घटना की शिकायत ग्राम सकालो गांधीनगर सरगुजा निवासी आलोक कुमार गुप्ता ने सकरी थाने में की है। जहां उन्होंने बताया है कि वह ईगल हन्टर कंपनी के ऑपरेशन हेड है। जो 05.12.2024 की रात्रि 10 बजे अपने ब्रेजा कार क्र. CG 15 ED 3271 में रायपुर से अंबिकापुर जाने के लिए निकला था उसी दिन करीब 7 बजे शाम को जसविंदर सिंह सरगुजा द्वारा दुकान के लिए जमा करने हेतु बलरामपुर एवं सरगुजा जिला के लिए सिक्युरिटी मनी 30 लाख रूपये लाल रंग के झोले में मुझे लाकर दिया था। जिसे प्रार्थी ने अपने ड्रायवर सुमित विश्वास को गाडी में रखने के लिए दिया उसके बाद दोनों कार से अंबिकापुर जा रहे थे। जहां देर रात करीब 1 बजे सकरी बाईपास के पास पहुंचे थे। तभी लघुशंका के लिए प्रार्थी सकरी बाईपास के पास रुका। जिसके लघुशंका के दौरान उसका ड्राइवर गाड़ी से पैसे को लेकर रफूचक्कर हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी ड्राइवर सुमित विश्वास नहीं मिला। प्रार्थी ने गांव सकालो में भी उसकी तलाश की। लेकिन वह नही मिला। जिसपर प्रार्थी ने घटना की शिकायत सकरी थाने में दर्ज कराया है। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 316(3)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,