
जुगनू तंबोली

रतनपुर– नगर के शासकीय महाविद्यालय में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में बुधवार की सुबह एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई है, जो बीते 13 जून को लखनऊ से लौटा था। मृतक मजदूर जागेश्वर यादव पिता चुन्नू यादव 55 वर्ष मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम मानिकचौरी का निवासी है। जिन्हें परिवार के अन्य सदस्यों को रतनपुर के महाविद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था। मृतक प्रवासी मजदूर सुबह उठा और बाथरूम से लौटकर फिर सो गया, जिसने बहुत देर तक कोई हरकत नही की तो परिजनों ने उसे देखा और सूचना दी, जिसके बाद रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक और पुलिस टीम मौके पर पहुँची।

जिन्होंने शासन के निर्देश अनुसार मृत मजदूर का रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट सेम्पल ले लिया है, जिसमें आरडी टेस्ट में मृतक और उसके परिजन निगेटिव मिले है वही आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट 2 दिनों बाद मिलेगी। फ़िलहाल शव को तय मापदंडों के आधार पर बॉडी बैग में पैक कर परिजनों को सौप दिया गया है, जो बिना उसे खोले अंतिम संस्कार करेंगे।
24 घंटे में दूसरी मौत…

जिले में 24 घंटे के भीतर यह दूसरी मौत है, इसके पहले तखतपुर क्षेत्र के लमेर क्वारंटाइन सेंटर में भी एक 41 वर्षीय प्रवासी मजदूर की मौत हो चुकी है, जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री भी लखनऊ की ही है, जिसे चोट लगने की वजह से तबियत बिगड़ने पर सिम्स लाया गया था, जहाँ से उसे वापस सेंटर भेज दिया था, इस दौरान रात 2 बजे उसकी मौत हो गई थी, वही अब रतनपुर में मस्तूरी क्षेत्र के मजदूर की मौत हुई है।