छत्तीसगढ़बिलासपुर

दूसरे दिन थी मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व, बंगाली स्कूल में लगा मेला, गायत्री पीठ में विशेष हवन

ऋतुराज बसंत के आगमन का पर्व है बसंत पंचमी। जिस तरह ऋतु का यह यौवन काल है वैसे ही नव योवनाओ के लिए भी यह विशेष अवसर है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर-रविवार को हर्षोल्लास के साथ बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। इस वर्ष यह पर्व सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग के साथ शुभ योग के संयोग में मनाया गया जिससे इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। बसंत पंचमी की तिथि पर जहां स्कूलों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई वही गायत्री मंदिर और घरों में भी देवी की आराधना आस्था के साथ की गयी। मां सरस्वती की पूजा के साथ ही हवन ,विद्या आरंभ और सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। बसंत पंचमी विद्या और कला की देवी मां सरस्वती के पूजन का अवसर है। श्रद्धालु इस दिन विद्या आरंभ, नामकरण संस्कार भी संपन्न करते हैं। शहर के अधिकांश स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई ,वहीं रेलवे परिक्षेत्र स्थित बंगाली स्कूल में बंगाल की प्राचीन परंपरा का अनुसरण करते हुए विधि विधान के साथ देवी का पूजन किया गया। इस अवसर पर यहां मेले जैसा नजारा रहा । विद्यार्थियों ने देवी की अर्चना कर विद्या का वर मांगा।

ऋतुराज बसंत के आगमन का पर्व है बसंत पंचमी। जिस तरह ऋतु का यह यौवन काल है वैसे ही नव योवनाओ के लिए भी यह विशेष अवसर है । नन्ही बालिकाएं इस दिन पारंपरिक रूप से साड़ी पहनती है। यह बसंत उत्सव का ही एक स्वरुप है। बंगाल से चली इस परंपरा के पालन में इस रविवार को बड़ी संख्या में छात्राएं साड़ी धारण कर स्कूल पहुंची और देवी आराधना के साथ यहां लगे मेले का आनंद लिया।

ब्रह्मा की मानस पुत्री देवी सरस्वती एक तरफ जहां विद्या की देवी है वही सभी कलाओं में महारत प्राप्त देवी सरस्वती को साहित्यकार कलाकार अपना आराध्य मानते हैं । सभी वर्गों द्वारा बसंत पंचमी पर देवी की आराधना की गई। वैसे शनिवार को भी कई स्थानों पर बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया था । रविवार को सुबह के कुछ घंटों में ही शुभ मुहूर्त होने से पूजा अर्चना दोपहर से पहले संपन्न की गई। इस दिन गायत्री पीठों में भी हवन पूजन का आयोजन किया गया ।

error: Content is protected !!
Letest
VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित