
मजदूरों की जान को जोखिम में डालकर काम कराया जा रहा है। इसीलिए औद्योगिक हादसों में कमी नहीं आ रही है
सत्याग्रह
रायगढ़ मोनेट इस्पात में ऊंचाई से गिरने की वजह से एक श्रमिक की मौत हो गई ।यहां जाहिर वैद्य नाम का एक श्रमिक रेडीकास्ट इंडस्ट्रीज के तहत ठेका मजदूर के तौर पर काम करता था जो मंगलवार को मोनेट इस्पात के एस एम एस में रूप सेटिंग का काम कर रहा था ।इसी दौरान वह ऊंचाई से गिर गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर कंपनी के प्रबंधक दावा कर रहे हैं कि श्रमिक संपूर्ण सुरक्षा बंदोबस्त के साथ कार्यरत था ,तो फिर उसकी मौत कैसे हो गई ,इस पर सवालिया निशान लग रहे हैं। मजदूर की मौत को पुलिस भी संदेहास्पद मान रही है साथ ही पुलिस का आरोप है कि प्रबंधन जांच में बिल्कुल भी मदद नहीं कर रहा और अधिकारी पुलिस से बात तक करने को तैयार नहीं ।भूपदेवपुर थाना प्रभारी चमन सिन्हा ने इस मामले में बताया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूर की मौत की सूचना तक पुलिस को नहीं दी गई ।मोनेट के अधिकारियों को जब फोन किया गया तो उन्होंने कॉल तक रिसीव नहीं किया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है ।वैसे पुलिस के अनुसार श्रम और सुरक्षा विभाग की भूमिका इस मामले में पूरी तरह संदिग्ध है। उद्योगों में बिना सुरक्षा मापदंडों के मजदूरों की जान को जोखिम में डालकर काम कराया जा रहा है। इसीलिए औद्योगिक हादसों में कमी नहीं आ रही है।