प्रकृतिप्रेस क्लबबिलासपुर

अरपा को लेकर चिंतन मनन, अरपा को बहने दो कार्यक्रम में शामिल हुए बुद्धिजीवी

डेस्क


लोग अगर स्थानीय वस्तुओं का उपयोग करेंगे तो यह पर्यावरण के हक में होगा। बाजार जाते समय थैला लेकर जाएं। प्लास्टिक का उपयोग स्वतः समाप्त हो जाएगा। ये बातें जिला कलेक्टर डा.संजय अलंग ने नेचर क्लब के कार्यक्रम ‘अरपा को बहने दो’ में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही।

विश्व पर्यावरण दिवस से अरपा की सिल्ट सफाई का कार्यक्रम नेचर क्लब ने आरंभ किया था। जनभागीदारी से श्रमदान और मशीनों की सहायता से नेचर क्लब के नेतृत्व में यह कार्यक्रम महीना भर से निर्बाध रुप से जारी था।
मुख्य अतिथि के रुप में जिला कलेक्टर डा.संजय अलंग ने बताया कि अब हम भारत द्वारा विकसित भुवन वेबसाइट में भारतीय उपग्रहों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भूगर्भ का 64 स्तरों तक अध्ययन कर सकते हैं, जिससे यह सूचना प्राप्त होती है कि नीचे चट्टानों में दरारें कहां कहां हैं इससे किन स्थानों पर चेक डेम इत्यादि बनाए जाएं ताकि सतही और भूगर्भीय जल को अधिक से अधिक समृद्ध किया जा सके। इस प्रकार हम रिमोट सेंसिंग तकनीकी का उपयोग अरपा के पुनर्जीवन के कर सकते हैं।

नेचर क्लब द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में अरपा नदी पर डा.प्रसून सोनी ने पी.पी.टी.के माध्यम से बताया कि उपग्रह के द्वारा प्राप्त चित्रों से अरपा नदी को बचाने के प्रयासों से दिशा मिल सकती है।
रवि सिंग बायोसाईंटिस्ट ने बताया कि किस प्रकार हम बायोडाइजेस्टर के द्वारा मल के द्वारा होने वाले जलप्रदूषण को स्त्रोत पर ही समाप्त किया जा सकता है, उन्होंने बताया कि नदी का अर्थ अविरल बहाव है.यह बहाव तभी होगा जब लोग अपनी नालियां साफ रखेंगे.नालियों का गंदा पानी नदी में नहीं जाएगा तो नदी साफ रहेगी।
नालियों के निर्माण में कुछ बदलाव कर एरोबिक और एनॉरोबिक जीवाणु और जलीय पौधों की सहायता से नालियों में बहने वाले गंदे पानी को उपचारित कर पुनः नदी में छोड़ा जा सकता है.कम लागत के इन उपायों से जलस्रोतों को स्वच्छ रखा जा सकता है।
नेचर क्लब की ओर से प्रथमेश मिश्रा ने कहा कि अरपा के 150 कि.मी.की लंबाई में केवल शहर के 09 कि.मी.के क्षेत्र में ही सर्वाधिक गंदगी हमें बीड़ा उठाने पुकार रही है कि हम एक संकल्प लें कि अरपा में कूड़ा नहीं फेकेंगे, अरपा रक्षा समूह,बनाने का सुझाव देते हुए आपने कहा कि अरपा में कचरा फेकने वाले व्यक्तियों और उद्योगों के खिलाफ कार्यवाही हो.नदियों के पुनर्जीवन के लिए फलदार पौधों को अरपा तीर के ग्रामीणों को वितरण और उनका जी.पी.एस.डाटा तैयार करना,रेत के विकल्प पर विचार और जल संरक्षण के लिए परकोलेशन टैंक, नालों में चेक डैम, कंटूर बंड,डाइस इत्यादि संरचनाएं बनाई जा सकती हैं। नेचर क्लब के संयोजक मंसूर खान ने बताया कि नेचर क्लब विगत तीस वर्षों से जल,जंगल और जमीन की लड़ाई निजी स्तर पर कर रहा है।
नेचर क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महीने भर से जारी अरपा की सफाई अभियान के सहयोगी व्यक्तियों और संस्थाओं,प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब पोर्टल को प्रमाण पत्र देकर आभार व्यक्त किया गया।
संचालन करते हुए नेचर क्लब की ओर से सविता प्रथमेश ने कहा कि बारिश के कारण सिल्ट हटाने का काम अस्थाई रुप से बंद किया जा रहा है और नेचर क्लब अब अरपा तीर के गांवों में फलदार वृक्षों के वृक्षारोपण की ओर ध्यान देगा।
आभार व्यक्त करते हुए पार्षद चंद्रप्रदीप बाजपेयी ने कहाष्अरपा को बहने दो,अरपा को रहने दो.ष्जन समुदाय के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए आपने कहा कि अरपा की सेवा हर नगरवासी का पहला कर्तव्य है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार