बिलासपुर

किसानों की मांग पर खूंटाघाट एवं घोंघा जलाशय की नहरों से छोड़ा जायेगा पानी….अल्पवर्षा से पिछड़ रही है खेती

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिला जल उपयोगिता समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर, जिला बिलासपुर के निर्देश पर जनप्रतिनिधियों एवं कृषकों की मांग पर अल्पवर्षा की स्थिति को देखते हुए खारंग जल संसाधन संभाग, बिलासपुर के अंतर्गत खारंग ( खूंटाघाट ) जलाशय के बांयी तट नहर में एवं दांयी तट नहर से तथा जल संसाधन संभाग, कोटा के अंतर्गत घोंघा जलाशय के नहरों में खरीफ सिंचाई के लिए गुरूवार दिनांक 27.07.2023 को सुबह 11:00 बजे बिल्हा, मस्तूरी एवं कोटा विकासखण्ड के ग्रामों में खरीफ सिंचाई हेतु मुख्य नहर के वितरक शाखा एवं उपशाखा नहरों से पानी छोड़ा जायेगा। मानसून की वर्षा में अनिश्चितता व खण्ड वर्षा एवं तेज धूप के कारण खेतों में कृषि कार्य बुवाई एवं रोपाई हेतु पानी की कमी से धान की फसल पिछड़ रही है।

अतः जलाशयों से पानी छोड़ा जाना आवश्यक है, मुख्य नहर के अंतिम छोर तक निर्बाध सिंचाई हेतु मैदानी अमलों को सतत पेट्रोलिंग के निर्देश दिये गये है। क्षेत्र के कृषकों से सहयोग की अपील करते हुए पानी एवं नहर को सुरक्षित रखते हुए आवश्यकतानुसार पानी का उपयोग करने का आग्रह किया गया है। मछली मारने वालों एवं अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा रात में नहर के पानी को हेडअप कर रोकने की प्रवृत्ति को देखते हुए पेट्रोलिंग किये जाने के निर्देश दिये गये है। नहर पाटने या पम्प अथवा किसी अन्य माध्यम से अवैधानिक रूप से सिंचाई करने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...