
डेस्क
नगर निगम, जिला प्रशासन व सिंधु चेतना मंच द्वारा त्रिवेणी भवन व व्यापार विहार परिसर में वृहद पौधरोपण और रैन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापारी संघ व सिंधु चेतना मंच के पदाधिकारियों ने अपने संस्थाओं और परिसर में पौधरोपण करने के साथ रैन वाटर हार्वेस्टिंग करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सांसद अरूण साव, विधायक शैलेष पाण्डेय, विधायक रजनीश सिंह, आईजी प्रदीप गुप्ता, निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम कीर्तिमान राठौर व डीएफओ संदीप बलगा ने त्रिवेणी भवन परिसर में पौधरोपण किया।
इसके बाद उपस्थिति जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने व्यापार विहार परिसर में रैन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया। इस दौरान व्यापार विहार के 100 व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठानों में वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण शुरू करने की बात कही। इसी तरह व्यापार विहार परिसर के रिक्त स्थानों में पौध रोपण करने के साथ सभी व्यापारिक संस्थानों में वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण करने का संकल्प लिया।
निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने और भूगर्भ जल स्तर को बनाए रखने के लिए पौधरोपण और वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने शहरवासियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने और रैन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण की अपील की। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, नगर निगम, सिंधु चेतना मंच और व्यापार विहार व्यापारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।