
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सिविल लाइन पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहाँ तीन आरोपियों के कब्जे से करीब 4 लाख 50 हजार कीमत की चोरी हुई वाहन बरामद की गई है। उक्त मामले में स्थानीय पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना सिविल लाईन क्षेत्र में चोरी और मोटर सायकल चोरी गये संपत्ती के बरामद करने कहा गया था। इसी बीच 9 जनवरी को पण्डरिया निवासी फूलचंद बंजारे ने सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात चोर उसकी मोटर सायकल को वैभव डेयरी के सामने गंगा नगर थाना सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी कर ले गया था जिसकी पता तलाश हेतु मुखबिर एवं थाना का टीम को लगाया गया था। इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक लड़का चोरी की मोटर सायकल बेचने के लिए मंगला चौक के आसपास ग्राहक की तलाश कर रहा है सूचना पर लड़के को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम राजकुमार कश्यप पिता जयराम कश्यप उन 26 वर्ष निवासी टेकर थाना सीपत जिला बिलासपुर बताया तथा अपने पास रखी मोटर सायकल को चोरी का होना स्वीकार किया। पूूूछताछ में उसने बताया कि वह विगत तीन साल से अपने अन्य साथी बादल राजपूत और सूरज कश्यप के साथ मिलकर इंदूचौक, नेहरू चौक, गंगानगर शुभम विहार, शनिचरी बाजार से बाइक चोरी किए थे। इन आरोपियों के पास से सिविल लाइन पुलिस ने कुल 08 नग मोटर सायकल 1 स्कूटी चोरी की किमत करीब 4,50,000/-.मोटर सायकल जब्त किया है। वही सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक सनिप रात्रे,निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उनि। अशोक द्विवेदी, प्रकार सूरज तिवारी, आर सरफराज खान, संजीव जांगड़े. जय साह विकास यादव, देवेन्द्र दुबे का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।
चोरी हुए इन वाहनों को किया गया बरामद..

सिविल लाइन पुलिस ने रामकुमार कश्यप से सीडी डीलक्स सिल्वर कलर और सीडी डीलक्स काला लाल रंग का,,, 2. बादल राजपूत से सीसी डीलक्स लाल काला रंग का रजिस्ट्रेशन कमांक सीजी 10 एएच 4760,,,, 3. सूरज कश्यप से सीडी डीलक्त ताल काला रंग कमांक सीजी 10 एपी 6207,,, सीडी डीलक्स लाल काला रंग क्रमांक सीजी 10 ईएम a344, ,,,सीबी डॉन सिल्वर कलर कमांक सीजी 10 पीसी 8410,,,, पैसन प्रो काले रंग का सीजी 11 एएस 2004,,,, स्प्लेण्डर काला रंग का सीजी 10 बी 1709, ,,,टीवीएस स्कूटी पेप काला रंग का सीजी 7021 से उक्त मोटर सायकल को बरामद किया गया है