
डेस्क
ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध तरीके से महुआ शराब बनाकर खपाने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। रतनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रतनपुर के पास कोरबा भावर में वार्ड नंबर 1 में रहने वाला कृष्ण कुमार कोसले अपने घर पर अवैध शराब की बिक्री करता है।
इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और उसके घर में दबिश दी। जहां एक जरकिन में रखा 10 लीटर महुआ शराब पुलिस ने बरामद किया। घर पर मौजूद शराब के संबंध में कृष्ण कुमार कोसले माकूल जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद पुलिस शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर थाने लाई और उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है।