
रमेश राजपूत
बिलासपुर- थाना सरकंडा क्षेत्र में चिंगराजपारा शासकीय स्कुल के पास कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सरकंडा एवं टीम के द्वारा जुआ खेल रहे जयनरायण पाण्डेय, रवि कुमार, तरूण साहू, राकेश बोकड़े, प्रमोद साहू, हीराधर मानिकपुरी, राजू साह को घेराबंदी कर पकडा गया है, जिसमें आरोपीयों के फड़ से मौके पर 16620 रूपये , 52 पत्ती ताश , एक फट्टी बोरी को जप्त किया गया है,
धारा 144 का उल्लंघन करने के साथ आरोपीयों द्वारा महामारी नियंत्रण में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन किया जा रहा था, जिनके खिलाफ भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के साथ ही जुआ अधिनियम के तहत् मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।