
डेस्क
पेड़ काटने वाला नगर निगम समझ चुका है कि पेड़ों से ही शहर का भविष्य सुरक्षित हो सकता है। लगातार नीचे जा रहे जल स्तर को थामने और भीषण गर्मी से निजात दिलाने के मकसद के साथ इस बार बरसात में नगर निगम द्वारा भी वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, इसकी शुरुआत स्वयं महापौर किशोर राय ने की।
इस अवसर पर पण्डित देवकी कन्या शाला परिसर में वृहद पौधरोपण किया गया।मेयर किशोर राय ने कहा कि शहर को हरा भरा माहौल देने के साथ स्वक्छ एवं सुंदर रखने के लिए पौधरोपण आवश्यक है। इससे ही शहर में भू गर्भ जल स्तर के नीचे गिरने का सिलसिला ठहर सकता है, साथ ही इससे स्वस्थ वातावरण का निर्माण होगा। इस अवसर पर मेयर किशोर राय ने उपस्थित सभी छात्रों से अपने घर और घर के आसपास क्षर ओपन वृक्षारोपण करने की बात कही साथी अपने आसपास के लोगों को भी इस दिशा में प्रेरित करने का आग्रह किया । साथ ही रैन वाटर हारवेस्टिंग निर्माण करने की अपील भी उन्होंने इस दौरान की। कार्यक्रम में स्कूल की प्राचार्या एवं स्टाफ सहित छात्राये बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।