बिलासपुर

जिले में राशनकार्ड नवीनीकरण अभियान शुरू, 4 लाख 91 हजार कार्डों का होगा नवीनीकरण

डेस्क

प्रदेश के साथ जिले में राशनकार्ड नवीनीकरण अभियान का प्रारंभ सोमवार से हुआ। इस अभियान के तहत जिले में 4 लाख 91 हजार हितग्राहियों के राशनकार्डों का नवीनीकरण किया जायेगा, जिसके लिए जिले के सभी 645 ग्राम पंचायतों व 12 नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाये जा रहे हैं। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने आज राशन कार्ड नवीनीकरण के लिए लगाये गए शिविरों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशानिर्देश दिये।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान 29 जुलाई तक चलाया जायेगा, जिसमें सभी वर्तमान राशनकार्ड धारियों को अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण कराना है। इस प्रक्रिया में वर्तमान में जिले के 4 लाख 91 हजार राशनकार्डों का नवीनीकरण होगा जिसमें नये राशन कार्ड जारी किये जायेंगे। नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त करने के लिए बिलासपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक एक, सामुदायिक भवन में लगाये गए शिविर का आज कलेक्टर डॉ. अलंग ने निरीक्षण किया। उन्होंने हितग्राहियों से पूछा कि आवेदन भरने में उन्हें कोई दिक्कत तो नहीं आ रही है। उपस्थित कर्मचारियों को उन्होंने निर्देशित किया कि हितग्राहियों को जरूरी मदद करें। कलेक्टर ने सकरी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 के सांस्कृतिक भवन में लगाये गए शिविर का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों के साथ कतार में खड़े होकर पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने बताया कि 15 जुलाई से प्रारंभ राशन कार्ड नवीनीकरण अभियान 29 जुलाई तक चलेगा। इस प्रक्रिया में परिवार के सदस्यों के नाम आवश्यकता अनुसार जोड़े, काटे जायेंगे और यदि किसी सदस्य का नाम गलत लिखा है तो उसे सुधारा जायेगा। उन्होंने बताया कि नवीनीकरण की प्रक्रिया को सरलीकृत किया गया है। केवल एक पन्ने के आवेदन पत्र में जानकारी प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र को मुखिया के दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड एवं बैंक खाते की फोटो कॉपी लगाकर अपने ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय के वार्ड में जमा करना होगा। आवेदन पत्र और राशन कार्ड दोनों निःशुल्क मिलेंगे। नया राशन कार्ड जारी होते तक पुराने राशन कार्ड से राशन सामग्री प्राप्त होती रहेगी। नया राशन कार्ड प्राप्त करते समय पुराना राशन कार्ड जमा करना होगा।

राशन कार्ड नवीनीकरण शिविर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने ग्राम सकरी में राशन नवीनीकरण शिविर स्थल सांस्कृतिक भवन परिसर में आवंले के पौधे लगाकर वृक्षारोपण की शुरूआत की। उन्होंने अन्य लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...