प्रकृतिबिलासपुर

लगरा ट्रैफिक एजुकेशन पार्क की रौनक लौटाने की कोशिश, मंगलवार को बड़े पैमाने पर किया गया वृक्षारोपण

डेस्क

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जिला पुलिस बल, वन विभाग और एनसीसी द्वारा संयुक्त रूप से वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ट्रैफिक एजुकेशन पार्क लगरा में किया गया। हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के तहत प्रदेश के सभी हिस्सो में सरकारी और गैर सरकारी कोशिशों से वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बिलासपुर के लगरा में स्थित ट्रैफिक एजुकेशन पार्क में भी वृक्षारोपण किया गया। यहां 250 प्रकार के फलदार, फूलदार, छाया देने वाले और प्राइड ऑफ इंडिया सहित स्टिफोविया के विभिन्न प्रजाति के वृक्ष लगाए गए। यह पौधे बिलासपुर वन मंडल द्वारा उपलब्ध कराए गए थे।

बिलासपुर में बढ़ते तापमान और घटते जलस्तर से जंग लड़ने के प्रयास में इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा सभी स्तरों पर पेड़ पौधे लगाने पर जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को आयोजित वृक्षारोपण समारोह में मौजूद विशेष अतिथि एनसीसी छत्तीसगढ़ के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर डी वी पानि की मौजूदगी में सभी ने अपने अपने नेम प्लेट के साथ पौधे लगाएं । यहां संभाग आयुक्त भरत लाल बंजारे, आईजी प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर संजय अलंग, एसपी प्रशांत अग्रवाल, वन मंडल अधिकारी संदीप बलगा, जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल, 7 सीजी बटालियन एनसीसी के कर्नल रजनीश मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इरफान खान, संजय ध्रुव ,कीर्तिमान सिंह राठौर ,नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे ,आरटीओ अधिकारी असीम माथुर के साथ नेचर क्लब बिलासपुर के सदस्य और 200 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने पूरे परिसर में पौधरोपण किया। कलेक्टर डॉक्टर संजय अलंग द्वारा लगाता वृक्षारोपण अभियान को शहर के सभी स्थानों पर लागू किया जा रहा है । उन्हीं के प्रयासों से इस वर्ष हरिहर छत्तीसगढ़ योजना के तहत रिकॉर्ड पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर डी वी पानि ने वृक्षारोपण को आज की जरूरत और आने वाले वक्त का आधार बताया । उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को आगे आकर लगाए गए पौधों की हिफाजत और देखभाल भी करनी होगी , तभी यह दुनिया सभी के रहने लायक बनी रहेगी।

बिलासपुर में यातायात नियमों की जानकारी देने और ट्रैफिक प्रशिक्षण के लिए लगरा में तत्कालीन यातायात अधिकारी सुशील डेविड के प्रयासों से ट्रैफिक एजुकेशन पार्क का निर्माण किया गया था लेकिन बाद में यहां बदहाली हावी हो गई और एजुकेशन पार्क खस्ताहाल नजर आने लगा। एक बार फिर यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इरफान खान के बिलासपुर आने के बाद यहां की रौनक लौटती नजर आ रही है। लंबे अरसे बाद एक बार फिर ट्रैफिक एजुकेशन पार्क मंगल वार को निखरा निखरा नजर आया।

मंगलवार को बड़े पैमाने पर पौधे लगाए गए और उनकी हिफाजत का संकल्प लिया गया । वही अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए अपनी छाप छोड़ने वाले यातायात विभाग के 40 जवानों को भी सम्मानित किया गया । अपनी जिम्मेदारी लगन, मेहनत और कर्तव्य परायणता के साथ करने वाले ऐसे जवानों को राइट वन फाउंडेशन द्वारा सम्मानित करते हुए उनके कार्य में उपयोगी सहायक सामग्रियां वितरित की गई। एक तरफ जहां मंगलवार को जिले के सभी आला अधिकारियों ने लगरा स्थित ट्रेफिक पार्क में उपयोगी पौधे लगाएं वही यहां मौजूद एनसीसी से जुड़े छात्र छात्राओं ने भी अपनी अहम भागीदारी निभाई । उम्मीद की जानी चाहिए कि इनमें से अधिकांश पौधे विशालकाय पेड़ बनेंगे और आने वाले वर्षों में जीवन उपयोगी साबित होंगे ।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...