प्रकृतिबेलतरा

गुरु की तरह करें पेड़ों की सेवा, मिलेगा आशीर्वाद -कलेक्टर, जिले में जगह-जगह किया गया वृक्षारोपण

डेस्क

जिला प्रशासन द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिलेभर में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण के निर्देश दिये गये हैं। इसी क्रम में बिलासपुर जिले में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगरा स्थित ट्रैफिक पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ संजय अलंग और एसपी प्रशांत अग्रवाल ने वृक्षारोपण किया ।

इस अवसर पर कलेक्टर डॉ अलंग ने कहा कि गुरू पूर्णिमा के दिन वृक्ष लगाएं हैं तो उनकी सेवा और सम्मान भी गुरू की तरह ही करें। वृक्षों की सेवा यदि गुरू मानकर करेंगे तो वृक्ष भी जीवन भर गुरू की तरह आशीर्वाद देंगे। ये आशीर्वाद हमारी आने वाली पीढ़ियों को मिलेगा। इससे कई फायदे होंगे। वृक्षों से ऑक्सीजन , छाया, फल तो मिलेंगे ही साथ में भू-जल स्तर में भी वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट्स ने भी वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ रीतेश अग्रवाल, कुणाल दुदावत, एनसीसी के ब्रिगेडियर डी बी पानी, सहायक कलेक्टर देवेश ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा संजय ध्रुव, डीएफओ संदीप, एएसपी ट्रैफिक इरफान उर रहीम खान, आरटीओ असीम माथुर उपस्थित रहे।

जिले भर में लगाये गये हजारों पौधे- जिलेभर में आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में हजारों की संख्या में वृक्षारोपण किया गया। समस्त शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओँ, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, औद्योगिक इकाईयों के परिसर और सभी सार्वजनिक उपक्रमों में वृक्षारोपण किया गया। बिलासपुर के छत्तीसगढ़ भवन, सर्किट हाऊस, जिला अस्पताल, मदर चाईल्ड हॉस्पिटल, केंद्रीय जेल परिसर, नूतन कॉलोनी, पीएमजीएसवाय, रेवेन्यू बोर्ड परिसर में बड़ी संख्या में पौधे लगाये गये।इसके अलावा जिले के ग्रामीण इलाकों में भी उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया गया।

जिले की सभी तहसीलों , जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, सभी मॉडल गौठानों, जल संसाधन विभाग द्वारा वेद परसदा जलाशय के किनारे, आदिवासी विकास विभाग द्वारा सभी छात्रावास परिसरों में, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शासकीय कुक्कुट पालन परिसर, शासकीय हायर सेकेंडर स्कूल लिमतरा, गौरेला के हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरा में , मार्कफेड के गौदाम और संग्रहण केंद्र परिसरों में वृक्षारोपण किया गया।एक फोन पर पहुंचे निशुल्क पौधे- जिला प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण के लिये निशुल्क पौधे उपलब्ध कराये गये। सभी नागरिक अपने घरों के आस-पास ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं इसके लिये एक फोन पर ही उनके घर तक निशुल्क पौधे पहुंचाए गये। इसके लिये आगे भी वनमण्डलाधिकारी बिलासपुर से फोन नंबर 7587012010 और 7587012120 एवं वनमण्डलाधिकारी मरवाही से फोन नंबर 7987327979 और 9755355670 पर फोन करके निशुल्क पौधे मंगा सकते हैं।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...