
प्रेम सोमवंशी

कोटा – ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहली में अज्ञात कारण के वजह से मोहली निवासी जितेंद्र कुमार मरावी उम्र 22 वर्ष पिता जान सिंह मरावी के द्वारा अपने घर के म्यार में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया युवक के द्वारा जब आत्महत्या किया गया तब घर मे कोई नही थे जब घर वाले वापस आये तब युवक फांसी के फंदे से झूल रहा था युवक की आत्महत्या की सूचना मोहली सरपंच रामेश्वर ध्रुव के द्वारा बेलगहना चौकी में दिया गया, सूचना मिलते ही बेलगहना चौकी पुलिस घटना स्थल पर कार्यवाही के लिए मौके पर पहुँच कर शव को जांच कर परिवार वालो का बयान दर्ज किए बयान दर्ज करने के बाद मौका मुआयना किया और पंच नामा कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भिजा दिया गया और प्रथम दृष्टया आत्महत्या का केस दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही गयी

वही मृतक युवक के पिता ने अपने बयान में बताया कि वो लोग सब खेत गए हुए थे और मृतक घर मे अकेले था और जब परिजन शाम को घर आये तब युवक के कमरे का दरवाजा बंद था लेकिन सिटकिनी नही लगा था आवाज देने पर कोई जवाब नही आया तब परिजन अंदर गए और देखे की युवक मयार में फंदे पर झूल रहा तत्तकाल परिजन के द्वारा इसकी सूचना सरपंच को दिया गया।