
डेस्क
मस्तूरी में कानून व्यवस्था की स्थिति लचर हो चुकी है । अपराध होने और सबूत मौजूद होने के बावजूद पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पा रही है । मस्तूरी में आए दिन चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है ।मस्तूरी थाना मेन चौक में होने और मस्तूरी पुलिस के द्वारा गश्त करने के बावजूद भी चोर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अपना काम कर गुजर रहे हैं , और मस्तूरी पुलिस चोरो को पकड़ने में सफलता हासिल नहीं कर पा रही है।
हाल ही में 16 जुलाई की दोपहर भीड़भाड़ और चहल-पहल के बीच मस्तूरी बस स्टैंड से एक चोर ने मोटरसाइकिल पार कर दी। बस स्टैंड में खड़ी हीरो डीलक्स रजिस्ट्रेशन नंबर cg10 ए आर 5220 को चोर बड़े मजे से चोरी कर चलता बना। बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीरें भी कैद हो गई । तस्वीरों के साथ पुलिस में शिकायत की गई। पुलिस के पास चोर की तस्वीरें होने के बावजूद 3 दिन बीत जाने के बाद भी चोर का सुराग तक पुलिस नहीं लगा पाई है। पुलिस केवल जांच और अपराधी को तलाशने का दावा कर रही है। इसी से समझा जा सकता है कि यहां किस तरह चोरों के पौ बारह हो रहे हैं । यही कारण है कि आम लोगों का भरोसा मस्तूरी पुलिस से उठता जा रहा है।