मस्तूरीशिक्षा

कर्रा के सरकारी स्कूल में प्रार्थना के बाद छुट्टी घोषित कर देने के मामले में शो कॉज नोटिस नोटिस जारी

उदय सिंह

शिक्षा को भले ही मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया हो और सरकार भी तरह तरह की योजनाओं के माध्यम से शिक्षा के प्रचार-प्रसार के दावे करती हो, लेकिन सच्चाई यही है कि आज भी ग्रामीण स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहद दयनीय स्थिति में है। ग्रामीण स्कूलों के शिक्षक और हेड मास्टर यह जानते हैं कि उनके स्कूल में झांकने तक कोई अधिकारी नहीं आएगा इसलिए वे अपने नियम कायदे खुद तय करते हैं। ऐसा ही नजारा उस वक्त दिखा जब मस्तूरी के सीपत ग्राम पंचायत स्थित कर्रा के देहान पारा में मौजूद प्राथमिक स्कूल ने में कक्षाएं लगाने की जगह प्रार्थना के बाद बच्चों को छुट्टी दे दी गयी। तर्क यह दिया गया कि संकुल में विदाई समारोह है इसलिए आज स्कूल की छुट्टी है । ऐसी ही छोटी-छोटी वजह से स्कूल में अघोषित छुट्टी जारी कर दी जाती है। जिससे यहां पढ़ाई बुरी तरह बाधित हो रही है। वैसे तो मस्तूरी क्षेत्र के अधिकांश स्कूलों का यही हाल है। प्रधान पाठक और शिक्षक अक्सर स्कूल से नदारद रहते हैं। एडमिशन लेने के बाद बच्चे रोज स्कूल जाते हैं और बिना पढ़ाई के ही लौट आते हैं, क्योंकि स्कूल में पढ़ाने को शिक्षक ही नहीं होते तो फिर पढ़ाई आगे बढ़ती ही नहीं। वही आए दिन किसी न किसी बहाने से स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी जाती है। क्षेत्र के अभिभावकों ने इसे लेकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत भी की है लेकिन शिक्षा विभाग भी ऐसी शिकायतों को लेकर खास संजीदा नजर नहीं आता। ग्राम पंचायत कर्रा के देहान पारा के स्कूल में बिना अधिकार छुट्टी घोषित कर स्कूल में ताला लगा दिए जाने के मामले को शिकायतों के बाद अब विभाग ने गंभीरता से लेने का दावा किया है और संबंधित दोषियों को शोकॉज नोटिस भी जारी किया गया है। देखना है कि इस कार्रवाई का कितना असर स्कूल के शिक्षक और प्रधान पाठक पर होता है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार