
उदय सिंह
पचपेड़ी –थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोंधरा निवासी युवक की जोंधरा शिवनाथ नदी स्थित स्टाफ डैम में रविवार को नहाने गए युवक की डूबकर मौत हो गई। जिसकी लाश आज जोंधरा स्टाफ डैम से करीब 5 km की दूरी ग्राम कुकुर्दीकला के धान मंडी के पास आज लाश नदी में तैरती हुई मिली।मिली जानकारी के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम जोंधरा निवासी कोंदा पटेल पिता स्व: बाबूराम पटेल उम्र 70 वर्ष ने आज 12 बजे के आसपास पचपेड़ी थाना पहुँच पुलिस को सूचना दी कि उसका पुत्र कलेश्वर पटेल पिता कोंदा पटेल उम्र 35 वर्ष जो रविवार सुबह जोंधरा स्थित शिवनाथ नदी में बने स्टाफ डैम नहाने गया था।जो नहाने के दौरान नदी में झलांग लगाई लेकिन दोबारा वापस नदी से बाहर नही आया जिसको आसपास के अन्य ग्रामीणों ने देखा।
जिसके बाद कलेश्वर के पिता कोदा पटेल को इसकी जानकारी दी जिसके बाद परिजन खोजबीन में लगी हुई थी लेकिन कल कलेश्वर का कही पता नही चल पाया था आज सुबह ग्राम कुकुर्दीकला के ग्रामीणों ने धान खरीदी केंद्र (मंडी) के पास एक व्यक्ति की लाश तैरती हुई देखी गई सूचना बाद परिजन मौके पर पहुंच शव को मृतक की पहचान म्रतक के पिता ने अपने पुत्र के रूप में की। मृतक के पिता ने बताया कि मृतक की मानसिक संतुलन ठीक नही था तथा उसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा था।सूचना के बाद पचपेड़ी पुलिस मृतक के शव को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।