आकाश दत्त मिश्रा
मुंगेली जिले में पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए नीचे से लेकर ऊपर तक के कर्मचारियों का तबादला हो गया है। सोमवार को तबादला आदेश जारी होते ही विभाग में हड़कंप की स्थिति देखी गई। लंबे वक्त से एक ही थाने में जमा पुलिसकर्मियों को इस बार नए स्थान पर पदस्थापना मिली है। वहीं कुछ निशाने पर रहे पुलिसकर्मियों को लूप लाइन में भी भेज दिया गया है। सर्वाधिक चर्चा का विषय फास्टर पुर और मुंगेली का कोतवाली थाना रहा। यहां के थाना प्रभारियों की अदला बदली हुई है । पूर्व में यहां के प्रभारी रहे आशीष अरोरा को फास्टरपुर थाने से हटा कर वापस मुंगेली सिटी कोतवाली थाने का प्रभारी बनाया गया है तो वही मुंगेली के वर्तमान निरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद पटेल को फास्टरपुर थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
इनके अलावा फास्टरपुर सहायक उपनिरीक्षक चित्त गोविंद दुबे को लोरमी से चिल्फी चौकी ट्रांसफर किया गया है । मुंगेली पुलिस लाइन में पदस्थ बाली राम ध्रुव का तबादला खुड़िया चौकी के लिए हुआ है। बबीता श्रीवास की पदस्थापना पुलिस अधीक्षक कार्यालय मुंगेली के लिए किया गया हैं। पुलिस लाइन से संजय पात्रे का तबादला मुंगेली थाना में किया गया है । वहीं रक्षा टीम की मनीषा पटेल को फास्टरपुर भेज दिया गया है । पुलिस की कार्यशैली में कसावट लाने और नियमित तबादले की प्रक्रिया के तहत यह तबादले हुए हैं।