मल्हार

मल्हार में फिर फूटा कोरोना बम  32 लोगो के कोरोना टेस्ट में 19 लोग मिले संक्रमित

उदय सिंह

मस्तूरी – क्षेत्र के एक मात्र नगर पंचायत में इन दिनों कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है रोज दर्जनों की संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है फिर भी प्रशासनिक अमला लोगों की सुरक्षा के प्रति कोई ध्यान नही दे रहा है।

मल्हार में लगभग 15 वार्डो में से 12 वार्डो में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है जो दिन प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है फिर भी प्रशासन न तो यहाँ किसी भी वार्डो को कंटेंटमेंट जोन बनाया है और न ही कही भी बेरिगेटिंग की है

किसी तरह का कोई रोक-टोक नही है संक्रमित खुलेआम घूम रहे है बाहरी लोगों के संपर्क में आ रहे है। फिर भी प्रशासन को कोई चिंता नही है जिसका खामियाजा नगरवासी भुगत रहे है।।

मस्तूरी क्षेत्र में मल्हार सबसे घातक

सिर्फ नगर पंचायत मल्हार में अब तक 50 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है जो रोज आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है मल्हार में अब तक 3 लोगो को अपने जान से हाथ धोना पड़ा है जिसमे दो पुरूष और एक महिला है

मेला बना संक्रमण का कारण

ग्रामीणों का कहना है कि अगर मल्हार में मेला का आयोजन नही हुआ होता तो शायद ही इस तरह से कोरोना संक्रमण फैलता

मल्हार में आज फिर फूटा कोरोना बम

मल्हार स्वास्थ केंद्र में कुल 32 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमे से 11 पॉजिटिव मल्हार से तो वही 8 संक्रमित पास के ग्राम जैतपुर और नेवारी से मिले है मल्हार में अब टोटल 51 लोग संक्रमित हो चुके है

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...