
डेस्क
इन दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना डी.पी. विप्र महाविद्यालय द्वारा ग्राम पंचायत- धूमा ,सिलपहरी में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप चलाया जा रहा है जिसमे महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ.एम. एस. तम्बोली, प्रो.यूपेश कुमार के नेतृत्व में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धूमा में कूड़ादान और जलशोधन का निर्माण किया गया।
जिसमे धनेश रजक ,राजेन्द्र ध्रुव, प्रियंका वर्मा ,परदेशी धुरी,अजय सोनवानी,अंकित चंद्रा, आकाश सोनी,संध्या प्रधान,छाया निषाद,चंद्ररेखा,पुष्पलता यादव,पूजा रजक, इन स्वयं सेवक सेविकाओ द्वारा निर्माण कार्य किया गया।