रेलवे

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की ट्रेनों की औसत गति में बढ़ोत्तरी होगी आटोमेटिक सिग्नलिंग प्रणाली से

आलोक

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे अपने कार्यक्षेत्र से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ़्तार में बढ़ोत्तरी के लिए हमेशा से प्रयास करती रही है, ताकि यात्रियों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके। इस दृष्टी से सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन विभाग ट्रेन के परिचालन मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते आ रही है। ट्रेनों को किलोमीटर-दर-किलोमीटर सुरक्षित आगे बढ़ते हुए गाड़ियों का सिलसिला निरंतर बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ते हुये अपने गंतव्य तक सुरक्षित यह विभाग पहुंचाता है। गाड़ियों को और अधिक गति प्रदान करने की दृष्टी से सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन विभाग द्वारा आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली चरणबद्ध तरीके से लागू कर बहूआयामी लाभ प्रदान करनें का प्रयास कर रही है।

रेलवे में अभी तक एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की दूरी को पार करने के बाद ही, सिग्नल हरी होती है तब जाकर अगली दूसरी गाडी को उस खंड पर आगे बढ़ने के लिए छोडी जाती है, परन्तु अब कुछ रेल खण्डों में आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली लागू हो जाने के कारन उन खण्डों पर प्रत्येक किलोमीटर में सिग्नल लगाए गये है, जिससे एक स्टेशन से छूटकर दूसरे स्टेशन के पहुचने तक लगभग पत्येक किलोमीटर पर लगे सिग्नल से होकर गुजरने पर गाडी की सही स्थिति का पता चल जाता है।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में वर्तमान में कलमना से गोंदिया तक 124 किलोमीटर का 15 ब्लाक स्टेशन का रेल खंड एवं गोंदिया से गुदमा तक 12 किलोमीटर का 1 ब्लांक स्टेशन का रेल खंड, गतौरा से बिलासपुर तक 6.4 किलामीटर का 1 ब्लॉक स्टेशन का रेल खंड, बिलासपुर से दाधापारा तक 7.2 किलोमीटर का 1 ब्लांक स्टेशन का रेल खंड पूर्णतः आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली युक्त कर दी गयी है। इसके अतिरिक्त बिलासपुर से जयरामनगर तक 14 किलोमीटर का कार्य प्रगति पर है। जयरामनगर से गतौरा स्टेशन तक 8 किलोमीटर, बिलासपुर से बिल्हा स्टेशन तक 16 किलोमीटर, आमगांव से सालेखसा स्टेशन तक 19 किलोमीटर एवं बिलासपुर से घुटकू स्टेशन तक 16 किलोमीटर रेल खण्डों को आटोमेटिक सिग्नल प्रणालीयुक्त करने की स्वीकृती प्राप्त हो चुकी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली लागू हो जाने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अनेक लाभ रेलयात्रियो एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ग्राहकों को होगी जैसे- सम्पूर्ण रूप से आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली लागू हो जाने से रेल खंडों की क्षमता में काफी वृद्धी होगी, जिसके फलस्वरूप प्रत्येक गाडी की औसत रफ्तार में भी काफी वृद्धी हो जायेगी। गाड़ियों को किलोमीटर-दर-किलोमीटर ट्रेस करना आसान हो जाएगा, जबकि अभी एक स्टेशन से दुसरे स्टेशन तक ही हो पा रही है। इस प्रकार किसी भी एक खंड पर गाड़ियों का जमाव की स्थिति नहीं बन पाएगी। इस प्रणाली से संरक्षा की दृष्टी से गाड़ियों का परिचालन में काफी सुधार आयेगी, अतः आटोमेटिक सिग्नल प्रणाली सभी दृष्टी से सुविधाजनक एवं लाभदायक सिद्ध होगी।

error: Content is protected !!
Letest
सुने मकान से ताला तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी की चोरी...नाबालिग चोर और खरीददार गिरफ्तार ब्याज का लालच दिखाकर 1 करोड़ 15 लाख की धोखाधड़ी..शातिर आरोपी गिरफ्तार, सीपत: मवेशी तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, स्वराज माजदा सहित 17 मवेशी जब्त...पुलिस ने की घेराबंदी, मस्तूरी :- सांप के काटने से 10 माह की मासूम की मौत, दूसरी बच्ची भी गंभीर हालत में सिम्स रेफर..करैत क... ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी: चकरभाठा हत्या कांड में सास, पत्नी सहित चार गिरफ्तार...1 लाख रुपए में ... पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही: जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, 4 फरार आरोपी भी चिह्नित...मौके से नगदी, 6 बाइक जब्... जंगल से भटकर मल्हार पहुँचे दोनो हिरण को वन विभाग और पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू...ग्रामीणों ने की मदद VIDEO मल्हार: जंगल से भटके दो हिरण पहुंचे मल्हार….रेस्क्यू में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो की ली बैठक.... योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश, जांजगीर: क्रेशर खदान से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद, आरोपी गिरफ्तार