
जिले में लगातार जारी है नशे के खिलाफ कार्रवाई
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – निजात अभियान के तहत अलग अलग थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 18 लीटर महुआ शराब के साथ 32 पाव देसी शराब जप्त किया हैमिली जानकारी के अनुसार चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है जिस पर चकरभाठा पुलिस में तत्काल ही मौके पर दबिश दी जहा ग्राम फदहा निवासी अशोक बंजारे मिला।जिसके कब्जे से पुलिस ने 32 पाव देशी शराब बरामद किया है।
इसी तरह बिल्हा पुलिस को सूचना मिली की बिल्हा वार्ड नं 9 में एक व्यक्ति अपने घर के पास अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है।
जिसपर बिल्हा पुलिस ने छापेमारी की कार्यवाही की जहाँ आरोपी सुन्दर कोशले ऊर्फ कक्कू मौके पर दो नग पीले रंग के जेरिकेन पांच पांच लीटर वाली मे भरी हुई देशी महुआ शराब रखा हुआ था। वही कोटा पुलिस ने भी ग्राम नेवरा निवासी संतोष कुमार बंजारे को रंगे हाथो 8 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तीनो ही मामले में स्थानीय पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की है।