निगम

मंत्री से मिलकर मेयर ने की आईएचडीपी आवास मरम्मत के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग , त्रिपुरा के नवनियुक्त राज्यपाल माननीय रमेश बैस से भी की सौजन्य मुलाकात

आलोक

बुधवार को रायपुर में मेयर किशोर राय ने नगरीय निकाय मंत्री डा. शिव डहरिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राजकिशोर नगर, नूतन चैक स्थित काम्प्लेक्स के दुकानों की निलामी, विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रेषित प्राक्लन के लिए राशि उपलब्ध कराने के साथ आईएचएसडीपी आवास की मरम्मत के लिए फंड की मांग। इस पर मंत्री डा. डहरिया ने जल्द राशि उपलब्ध कराने के साथ स्वीकृति देने का आश्वासन दिया।
मेयर किशोर राय ने नगरीय निकाय मंत्री डा. शिव डहरिया से मुलाकात कर बताया कि पूर्व जनप्रतिनिधियों की मांग एवं कार्यों की आवश्यकता को देखते हुए नगर निगम के यांत्रिकी प्रकोष्ठ द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार कर 21 करोड़ 71 लाख 32 हजार रुपए की मांग की गई थी। इसी तरह निगम स्वामित्व की शनिचरी पड़ाव में कुल 801 दुकानों आबंटन 30 से 36 वर्ष पूर्व किया गया था। इसमें दुकानदारों द्वारा बिना अनुमति के प्रथम मंजिल दुकान का निर्माण कराकर वर्तमान में अपना व्यवसाय किया जा रहा है। उक्त दुकानों का कलेक्टर गाइललाइन को आधार बनाकर नियमितिकरण किया गया है, जिसे सामान्य सभा के प्रस्ताव क्रमांक 17 दिनांक 17 नवंबर 2016 के द्वारा पारित किया गया। इससे नगर निगम को लगभग 13 करोड़ रुपए अतिरिक्त राशि प्रीमियत के तौर पर उपलब्ध होगी। इसी तरह प्रतिमाह डेढ़ लाख रुपए किराए की वृद्धि होगी। इसके लिए प्रीमियम निर्धारण की स्वीकृति लंबित है। इसी तरह राजकिशोर नगर स्थित व्यवसायिक काम्प्लेक्स एवं नूतन चैक स्थित माधव काम्प्लेक्स स्थित रिक्त दुकानों की निलामी की स्वीकृति के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया गया है, जो शासन स्तर पर लंबित है। पूर्व में आईएचएसडीपी आवासों के मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी। इसके लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपए प्रथम किस्त आबंटित की गई, जिसपर कार्य किया गया। अन्य कार्य प्रगति पर जिसके लिए 6 करोड़ 50 लाख रुपए की आवश्यकता है। मेयर श्री किशोर राय ने सभी प्रस्तावों पर स्वीकृति और राशि यथाशीघ्र उपलब्ध कराने की बात की, जिसपर नगरीय निकाय मंत्री डा. शिव डहरिया ने जल्द स्वीकृति के साथ राशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।


राज्यपाल से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर प्रवास के दौरान मेयर किशोर राय ने त्रिपुरा के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस के कार्यालय पहुंचकर सौजन्य मुलाकात की। मेयर श्री राय ने त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थिति थे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,