क्राइमबिलासपुर

बैंक मैनेजर को ब्लैकमेल कर लाखो ठगने वाले शातिर, बिलासपुर में संजोग से पकड़ाए

नासिर

बिलासपुर में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए एसपी प्रशांत अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के निर्देश पर शहर के बाहर से आकर फेरी लगाने वाले व्यवसायियो पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब से आए दो पुरुष और एक महिला अग्रसेन चौक के पास जेवर बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं ।उनकी गतिविधियां संदिग्ध होने की वजह से पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा और उनसे पूछताछ शुरू की।
शुरू में तो तीनों पुलिस को इधर उधर की बातों में उलझाते रहे लेकिन फिर पुलिस ने उनका पता ठिकाना पूछा और थाना रामामंडी जालंधर पुलिस को इसकी सूचना दी तो फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया। पता चला कि ये सभी शातिर ब्लैकमेलर है और एक बैंक मैनेजर को सुनियोजित ढंग से इन्होंने लूटा है।

तल्लम रोड जालंधर स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर सुशाल वर्मा के पास सबसे पहले इन लोगों ने एक लड़की को बहाने से लोन लेने के लिए भेजा। जिसने मैनेजर से पहचान बढ़ाई और फोन पर बातचीत करने लगी। लोन के लिए बैंक मैनेजर सुशाल वर्मा को प्रॉपर्टी के निरीक्षण के लिए लड़की ने अपने घर बुलाया और जब सुशाल वर्मा उसके घर पहुंचे तो पहले से तय योजना के तहत अचानक से सात-आठ आदमी प्रकट हो गए और उन्होंने दोनों का आपत्तिजनक फोटो खींचना शुरू कर दिया और फिर उसे धमकाने लगे कि उसे बलात्कार एवं छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसा देंगे । बैंक मैनेजर उनकी बातों से डर गया। इन लोगों ने मैनेजर सुशील वर्मा से ब्लैकमेल कर 7 लाख 10 हज़ार रुपये लूट लिए और सब ने आपस में 2 लाख 60 हज़ार का बंटवारा कर लिया। हालांकि बाद में बैंक मैनेजर सुशाल वर्मा ने इनकी शिकायत जालंधर पुलिस से कर दी थी।

इस मामले में लिप्त 26 वर्षीय जालंधर में रहने वाली प्रिया रानी वाधवान, अश्वनी कुमार और अशोक कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । इन्हीं लोगों ने पंजाब में बैंक मैनेजर को लूटा था। पेशेवर अपराधी यह लोग बिलासपुर में भी सोने के जेवर बेचने की फ़िराक में थे।
यह सभी बॉबी लॉज में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि यह तीनों शातिर ब्लैकमेलर बिलासपुर में अपने किसीपरिचित से मिलने आए थे। पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है। जाँच में
प्रिया रानी के पास से सोने के जेवर, अश्विनी के पास से 20,000 और अशोक कुमार के पास से 4600 रूपय, चांदी का कड़ा, ब्रेसलेट भी पुलिस ने जप्त किया है। जिसकी कीमत करीब 2 लाख 33 हज़ार 600 रुपये है। बताया जा रहा है कि पंजाब जालंधर में बैंक मैनेजर को ब्लैकमेल कर लूटने के बाद यह तीनों बिलासपुर अपने परिचित के पास घूमने आए थे लेकिन लालच में जेवर बेचने के लिए ग्राहक तलाश करने लगे और इसी वजह से पकड़े गए।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार