
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने फिर एक गाँजा तस्कर को पकड़ा है जो ट्रेन के माध्यम अवैध रूप से गाँजे की तस्करी कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार एंटी क्राइम टीम को सूचना मिली कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 में रायपुर की ओर एक संदिग्ध व्यक्ति है, जिस पर टीम ने मौके पर दबिश दी जिन्हें देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा लेकिन भागने से पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया, जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 5 किलोग्राम गाँजा बरामद किया गया है, मामले में जीआरपी ने आरोपी रंजन कुमार बेहरा पिता बसंता बेहरा उम्र 34 वर्ष निवासी संबलपुर उड़ीसा को गिरफ्तार कर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।