
उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम गोडाडीह में एक 25 वर्षीय युवक ने अपने ही घर मे गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोडाडीह निवासी निर्मल भारद्वाज पिता शंकर लाल भारद्वाज ने 11,20 के आसपास पचपेड़ी थाना पहूंच पुलिस को सूचना दी की उसके तीन लड़को मेसे दूसरे नम्बर का लड़का गौतम भारद्वाज पिता निर्मल भारद्वाज उम्र 25 वर्ष ने अपने ही घर मे गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।जिसके बाद पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहूंची शुरुआती पूछताछ में पता चला है।

कि मृतक गौतम शराब एवं गांजा पीने का आदि हो गया था जो 3,4 माह से शराब और गांजा पीना छोड़ दिया था।तब से मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी।मृतक के पिता ने बताया कि बीती रात घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद रात 10 बजे सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए।उस वक्त मृतक गौतम भी अपने कमरे में सोने चला गया आज सुबह जब 10,30 बजने के बाद भी नही उठा तो परिजनों ने अंदर आवाज लगाई उसके बाद भी अंदर से कोई जवाब नही आने पर दरवाजा को जोर से धक्का देकर खोला गया।

दरवाजा खुलने के बाद अंदर का नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए।गौतम छत में लगे कुंडी में गमझे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गौतम का रक्षाबंधन के दिन इस तरह का कदम उठाना परिजनों को विश्वास नही हो रहा।फिलहाल पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।