
डेस्क
बिलासपुर बेलगहना मार्ग के ग्राम मझवानी में ट्रेलर ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया । जिसके चलते घटनास्थल पर ही बाइक चालक और उसके साथ पीछे बैठे युवक की मौत हो गई । जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 घंटे तक चक्का जाम कर दिया ।
आज सुबह 8:30 बजे के करीब बेलगहना की ओर से सुकदेव विश्वकर्मा पिता इतवारी विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष पंडरा पथरा निवासी अपने गांव के युवक नरेश कुमार मरकाम पिता श्याम सिंह मरकाम उम्र 34 वर्ष के साथ बाइक क्रमांक –सीजी –12 –ए एच 5109 में सवार होकर सुबह खेत जुताई के लिए ट्रैक्टर लेने पास के ही गांव मझवानी जा रहे थे । जब वे रतनपुर बिलासपुर मार्ग के ग्राम मझवानी में सुबह 8:30 बजे करीब पहुंचे ही थे कि रतनपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर क्रमांक –सीजी –04 -7945 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दिया ।
जिसके चलते घटनास्थल पर ही बाइक चालक और उसके साथ पीछे बैठे युवक की मौत हो गई । घटना की जानकारी लगते ही आसपास ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ गई । यह देखकर ट्रेलर चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर मझवानी के जंगल में भाग खड़ा हुआ । ग्रामीणों ने इस घटना के बाद 2 घंटे तक चक्का जाम कर दिया । घटना की जानकारी लगते ही बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए । जहां उन्होंने ग्रामीणों को चक्का जाम समाप्त करने के लिए काफी समझाइश दी । पर वे मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे । जिसके बाद चौकी प्रभारी ने तत्कालिक सहायता राशि दस हजार रुपये नगद प्रदान किया । तब ग्रामीणों ने 10:30 बजे के करीब चक्का जाम समाप्त किया ।
जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । यातायात व्यवस्थित कराने में रतनपुर पुलिस और बेलगहना पुलिस जुटी रही । वही मार्ग खुलने के बाद तुरंत सड़क पर से पुलिस ने शव को रापा से उठवाया । उसके पश्चात पोस्टमार्टम के लिए बेलगहना मरचुरी भेज दिया । जहां पर डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने अंतिम दाह संस्कार के लिए दोनों युवकों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है । वहीं इस मामले में वह मर्ग कायम कर फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटा है । जबकि इस सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत को देखते हुए ट्रेलर मालिक ने भी आर्थिक सहायता राशि तत्कालिक प्रदान करने की बात कही है । वही बेलगहना तहसीलदार के द्वारा भी मुआवजा राशि प्रदान करने की बात कही जा रही है । इस हादसे का दर्दनाक पहलु यह है कि दुर्घटना में युवकों का शव कुचलकर लुगदी में तब्दील हो गया था जिसे बड़ी मुश्किल से समेटा गया।