क्राइम

ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 घंटे तक किया चक्काजाम

डेस्क

बिलासपुर बेलगहना मार्ग के ग्राम मझवानी में ट्रेलर ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया । जिसके चलते घटनास्थल पर ही बाइक चालक और उसके साथ पीछे बैठे युवक की मौत हो गई । जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने 2 घंटे तक चक्का जाम कर दिया ।

आज सुबह 8:30 बजे के करीब बेलगहना की ओर से सुकदेव विश्वकर्मा पिता इतवारी विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष पंडरा पथरा निवासी अपने गांव के युवक नरेश कुमार मरकाम पिता श्याम सिंह मरकाम उम्र 34 वर्ष के साथ बाइक क्रमांक –सीजी –12 –ए एच 5109 में सवार होकर सुबह खेत जुताई के लिए ट्रैक्टर लेने पास के ही गांव मझवानी जा रहे थे । जब वे रतनपुर बिलासपुर मार्ग के ग्राम मझवानी में सुबह 8:30 बजे करीब पहुंचे ही थे कि रतनपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर क्रमांक –सीजी –04 -7945 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दिया ।

जिसके चलते घटनास्थल पर ही बाइक चालक और उसके साथ पीछे बैठे युवक की मौत हो गई । घटना की जानकारी लगते ही आसपास ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ गई । यह देखकर ट्रेलर चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर मझवानी के जंगल में भाग खड़ा हुआ । ग्रामीणों ने इस घटना के बाद 2 घंटे तक चक्का जाम कर दिया । घटना की जानकारी लगते ही बेलगहना चौकी प्रभारी हेमंत सिंह अपनी टीम के साथ पहुंच गए । जहां उन्होंने ग्रामीणों को चक्का जाम समाप्त करने के लिए काफी समझाइश दी । पर वे मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे । जिसके बाद चौकी प्रभारी ने तत्कालिक सहायता राशि दस हजार रुपये नगद प्रदान किया । तब ग्रामीणों ने 10:30 बजे के करीब चक्का जाम समाप्त किया ।

जिसके चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई । यातायात व्यवस्थित कराने में रतनपुर पुलिस और बेलगहना पुलिस जुटी रही । वही मार्ग खुलने के बाद तुरंत सड़क पर से पुलिस ने शव को रापा से उठवाया । उसके पश्चात पोस्टमार्टम के लिए बेलगहना मरचुरी भेज दिया । जहां पर डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम पश्चात पुलिस ने अंतिम दाह संस्कार के लिए दोनों युवकों के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है । वहीं इस मामले में वह मर्ग कायम कर फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटा है । जबकि इस सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत को देखते हुए ट्रेलर मालिक ने भी आर्थिक सहायता राशि तत्कालिक प्रदान करने की बात कही है । वही बेलगहना तहसीलदार के द्वारा भी मुआवजा राशि प्रदान करने की बात कही जा रही है । इस हादसे का दर्दनाक पहलु यह है कि दुर्घटना में युवकों का शव कुचलकर लुगदी में तब्दील हो गया था जिसे बड़ी मुश्किल से समेटा गया।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ...