
डेस्क
सड़क हादसे में बिलासपुर सिविल लाइन के आरक्षक की जान चली गई। रतनपुर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल भरारी में रविवार तड़के लोगों ने अज्ञात युवक की लाश देखी और इसकी सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो लाश गांव के ही आरक्षक की निकली। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने जिस युवक की लाश सड़क पर पड़ी देखी थी वह भरारी में रहने वाले शत्रुघ्न साहू की थी। शत्रुघन सिविल लाइन थाने में आरक्षक के पद पर कार्यरत था। पास ही में उसकी स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की ।
मृतक बिलासपुर के कई थानों में पदस्थ था और बिलासपुर में ही रहता था। शनिवार दोपहर वह अपने बेटे के साथ भरारी आया था । रात में वह अपने गांव के सरपंच की एक्टिवा लेकर बिलासपुर गया था। रात में ही जब वह 11:00 बजे अपने गांव भरारी लौट रहा था तभी रास्ते में एक्टिवा अनियंत्रित होकर फिसल गई और इस सड़क हादसे में गंभीर चोट आने की वजह से उसकी जान चली गई ।
जाँच के दौरान मृतक आरक्षक की बाइक भरारी साप्ताहिक बाजार में खड़ी मिली। इसके बाद लोग यही चर्चा करने लगे कि आखिर क्यों आरक्षक अपनी बाइक खड़ा कर सरपंच की एक्टिवा लेकर बिलासपुर गया था । पुलिस इस हादसे के बाद जांच में जुट गई है ।