
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, जिसमें रोजाना जाने जा रही है। गुरुवार को फिर एक सड़क हादसे में एक ग्रामीण की जान चली गई है। मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम बिटकुली निवासी भारत यादव सुबह 9:30 बजे के लगभग बाइक क्रमांक CG 28 H 8528 मे अपने ससुराल गोरधा थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार जा रहा था।
जिसे ग्राम बरतोरी धन्नू मुर्गा दुकान के पास मेन रोड पर सामने से आ रही पिकअप वाकन क्रमांक CG 10 AD 7377 के चालक ने अपने पिकअप वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दिया, जिससे बाइक सवार भारत यादव वही सड़क पर घायल होकर गिर गए जिसे आस पास के लोगों ने बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वही घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई लक्ष्मण यादव ने बिल्हा थाने में दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने पिकअप वाहन क्रमांक CG 10 AD 7377 के चालक के खिलाफ धारा 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।