
उदय सिंह
मस्तूरी – टोटल लॉकडाउन को लेकर अब ग्रामीण क्षेत्रों में राहत देने की मांग उठने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों के मांग को लेकर मस्तूरी ब्लॉक में शुक्रवार से जिला प्रशासन ने आंशिक राहत दी है।गौरतलब है कि जिले में मंगलवार से सम्पूर्ण लॉक डाउन के निर्देश जिला कलेक्टर द्वारा दिया गया था। इस बीच पूर्व में सीपत के व्यापारी वर्गों ने कुछ समय के लिए ही दुकान खोलने की अनुमति मांगी थी।
उनका मानना था कि सीपत में कोरोना के कम ही मामले है। वही लॉक डाउन के वजह से उन्हें काफी नुकसान हो रहा है। इसी मांग को लेकर गुरुवार को मस्तूरी के व्यापारियों ने भी सुबह 9 से 1 बजे तक बाजार और दुकान खोलने की अनुमति को लेकर मस्तूरी थाना पहुँच थाना प्रभारी फैजुल शाह से मिलकर ज्ञापन देते हुए आग्रह किया था।
जहाँ उन्होंने अपनी व्यवसायिक स्थिति का हवाला देते हुए तय समय तक मस्तूरी में दुकानों के संचालन की अनुमति मांगी है। इस पर मस्तूरी एसडीएम मोनिका वर्मा ने उनके मांग पर प्रशासनिक सहमित दे दी है।
जिसके तहत शुक्रवार से मस्तूरी की सभी दुकानों को 9 से 1 बजे तक संचालित करने की अनुमति मिल गई है। इस निर्देश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।