
आकाश दत्त मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी की 6 जुलाई से प्रारंभ सदस्यता अभियान को गति प्रदान करते हुए मुंगेली में विधायक व पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मुसलमान मुहल्ले, सुभाष वार्ड,गोलबाजार फैशन हाउस में नवयुवकों को सदस्यता दिलायी। हर 3 साल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जाता है।
इस बार यह अभियान 11 अगस्त तक चलना है जिसमें मोबाइल नंबर 89 80 80 80 पर मिस्ड कॉल ट्रैकर सदस्यता दिलाई जा रही है। राज्य में सरकार ना होने की वजह से अभियान को वह रुझान नहीं मिल रहा जिसकी अपेक्षा की गई थी। लेकिन फिर भी सदस्यों की संख्या 20% बढ़ाने के लक्ष्य के साथ अभियान को पार्टी के बड़े नेता लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। इस अवसर पर पुन्नूलाल मोहले,गिरीश शुक्ला,जिला सदस्यता प्रभारी शैलेश पाठक,मोहन भोजवानी,सुनील पाठक,किशोरीलाल केशरवानी,मनोहर मोहले,अधीन मोहले,आशीष मिश्रा,जयप्रकाश मिश्रा,मुकेश रोहरा,कोटूमल दादवानी,आसिफ खोखर,उस्मान ,प्रवीण सोनी,पंकज सोनी,मुश्ताक़ हुसैन,जितेंद्र जांगड़े सहित भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।