रतनपुर

पति पत्नी ने की फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या… दीवार पर लिखा सूसाइड नोट….पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच की शुरू

जुगनू तंबोली

बिलासपुर – जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम लखराम से बेहद ही दुःखद घटना सामने आई है, जहाँ पति पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है वही घटना को सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुँच अपनी कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक परसराम देवांगन पिता बच्चूराम देवांगन उम्र 60 वर्ष अपनी पत्नी पार्वती देवांगन उम्र 55 वर्ष के साथ ग्राम लखराम में देवांगन समाज के सामुदायिक भवन में रहकर बुनकर सहकारी समिति का काम देखते थे। जहाँ उन्होंने आत्महत्या करने से पहले सहकारी समिति के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने सुसाइड नोट को कमरे की दीवार पर लिखा है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। रतनपुर क्षेत्र के अकलतरी में रहने वाले परसराम देवांगन टेलरिंग का काम करते थे। उनके बच्चे अकलतरी में रहते हैं, वही परसराम अपनी पत्नी पार्वती देवांगन के साथ कुछ दिनों से ग्राम लखराम स्थित देवांगन समाज के सामुदायिक भवन में रहते थे। वे यहां पर बुनकर सहकारी समिति का कामकाज देखते थे।

शनिवार की सुबह पति-पत्नी की लाश भवन के एक कमरे में फांसी पर लटकी मिली। गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम जब गांव पहुंची तो वहां दीवार में एक सुसाइड नोट लिखा था। इसमें सोसायटी के अध्यक्ष सतीश देवांगन पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि वे पहले टेलरिंग का काम करते थे। सहकारी समिति का अध्यक्ष उन्हें काम दिलाने के नाम पर यहां ले आया। अब वह काम से हटाने जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना,