
रमेश राजपूत

रायपुर– प्रदेश में रविवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की बड़ी तादात में पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है, जिनमें 35 नए मामले केवल रायपुर से ही सामने आए है, वहीँ दुर्ग से 13, कोरबा से 9, बलरामपुर से 5 और कवर्धा- महासमुंद से 4-4, बलौदाबाजार से 3, जांजगीर से 2, राजनांदगांव से 1 मरीज शामिल है, जिन्हें मिलाकर शाम तक कुल संक्रमितों की संख्या 1073 हो गई थी, वही 803 कुल एक्टिव मरीज हो चुके थे, जिनमें से 266 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है, तो वहीँ 4 संक्रमितों की मौत भी प्रदेश में हो चुकी है।