
रमेश राजपूत
बिलासपुर – तोरवा क्षेत्र में पटाखा गोदाम में हुई आगजनी के मामले में जांच रिपोर्ट में कई खामियां सामने आई है, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण यह कि तय स्टॉक से अधिक पटाखे का भंडारण रिहायशी इलाके में किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार जय गणेश ट्रेडर्स, तोरवा नाका चौक, बिलासपुर की जांच एसडीएम बिलासपुर पीयूष तिवारी द्वारा 25/9/24 को पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन (PESO) से कराई गई ।
पेसो की जांच में लिमिट से अधिक मात्रा में भण्डारण तथा सुरक्षा उपकरणों की अपर्याप्त व्यवस्था की पुष्टि की गई । जिसके आधार पर जय गणेश ट्रेडर्स, तोरवा नाका चौक, बिलासपुर की फटाखा लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई है तथा प्रोपराइटर को कारण बताओ नोटिस देकर 21 दिनो का समय दिया गया है । नोटिस में संतोषप्रद जवाब नही दिए जाने पर लाइसेंस निरस्त की जाएगी।