बिलासपुर

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला…आरोपी युवक गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – शादी का झांसा देकर युवती के साथ दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली प्रार्थिया के घर में अकेले होने फ़ायदा उठाकर 12 सितंबर को पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बना कर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत पीड़िता ने 22 सितंबर को सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी। जहा पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि यादव नगर तिफरा निवासी अरूण उर्फ गोलू साहू पीड़िता को शादी का झांसा देकर विगत दो वर्षो से शारीरिक शोषण करते आ रहा है।

जब पीड़िता ने उसे शादी करने के लिए दबाव बनाया तो वह अपने द्वारा किए वादे से मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी आप बीती घर वालो को बताई जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सिरगिट्ट थाने में दर्ज कराई। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी पौरूष पुर्रे, सउनि जीवन जायसवाल, आरक्षक अफाक खान एवं महिला आरक्षक 461 अनिता भगत की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश