
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शादी का झांसा देकर युवती के साथ दैहिक शोषण करने वाले आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ लिया है। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली प्रार्थिया के घर में अकेले होने फ़ायदा उठाकर 12 सितंबर को पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बना कर फरार हो गया था। जिसकी शिकायत पीड़िता ने 22 सितंबर को सिरगिट्टी थाने में दर्ज कराई थी। जहा पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि यादव नगर तिफरा निवासी अरूण उर्फ गोलू साहू पीड़िता को शादी का झांसा देकर विगत दो वर्षो से शारीरिक शोषण करते आ रहा है।
जब पीड़िता ने उसे शादी करने के लिए दबाव बनाया तो वह अपने द्वारा किए वादे से मुकर गया। जिसके बाद पीड़िता ने अपनी आप बीती घर वालो को बताई जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सिरगिट्ट थाने में दर्ज कराई। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी पौरूष पुर्रे, सउनि जीवन जायसवाल, आरक्षक अफाक खान एवं महिला आरक्षक 461 अनिता भगत की अहम भूमिका रही।