
रमेश राजपूत
सीपत – थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाडीह निवासी नीरज दुबे जो ठेका कर्मचारी है और अपने घर से ही जरनल स्टोर का संचालन करता है बीते रोज 20 जुलाई को वह घर और दुकान में ताला लगाकर अपने परिवार सहित गृहग्राम पाराघाट गया हुआ था जहाँ से 21 जुलाई को वापस लौटने पर पाया कि घर के बाहरी दरवाजे का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुला हुआ था ।आलमारी के बाहर दरवाजे में ताला नही लगा था, अंदर दरवाजे में लाकर लगा हुआ था
जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा आलमारी के लाकर को तोड़कर लाकर अंदर रखे सामान सोना ,चांदी जेवर दो नग सोने का हार ,एक नग सात फर वाला माला कान का टाप्स दो जोड़ी ,एक जोड़ी लक्ष्मीनारायण की मूर्ति ,चांदी का पायल चार जोड़ी ,एक नग चांदी की राखी ,एक नग हाथ फूल चांदी का नगदी रकम एक नग होम थियेटर ,सीसी कैमरा का डीवीआर ,सिम कार्ड चोरी कर ले गया है जो कीमती लगभग 60,000 रूपये है , मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।