
उदय सिंह
मस्तूरी– थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकारी निवासी डेढ़ वर्षीय मासूम हिमांशु यादव, पिता रामनाथ यादव जो बुधवार दोपहर अचानक घर से लापता हो गया था, उसका शव शुक्रवार सुबह नहर में मिला। मासूम के लापता होने के बाद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम उसकी लगातार तलाश कर रही थी।बुधवार दोपहर करीब 2 बजे हिमांशु घर में खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया था। परिजनों ने बताया कि उसने इशारे से ब्रश मांगा और घर के पीछे बाड़ी में खेलने चला गया। थोड़ी देर बाद जब परिजनों ने तलाश की तो वह बाड़ी में नहीं मिला। खोजबीन के दौरान नहर किनारे उसका ब्रश पड़ा मिला, जिससे आशंका जताई गई कि बच्चा नहर में गिर गया होगा।
मामले की जानकारी मिलने पर गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने खारंग जलाशय से निकली नहर में लगभग 10 किलोमीटर तक बकरकुदा और डगनिया इलाके तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। अंधेरा होने पर अभियान रोकना पड़ा।शुक्रवार सुबह पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवतरा में ग्रामीणों ने नहर में झाड़ियों के बीच फंसे एक छोटे बच्चे का शव देखा। सूचना पर मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को बुलाया। शव की पहचान लापता हिमांशु यादव के रूप में हुई।
करीब 15 किलोमीटर दूर मिली मासूम की लाश देखकर परिजन बदहवास हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच शुरू कर दी है। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है।