
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना क्षेत्र में बुधवार की दोपहर एक डेढ़ वर्षीय मासूम अचानक से लापता हो गया जिसके बाद इसकी शिकायत मस्तूरी थाने में की गई है, मामले में यह तथ्य भी सामने आया है कि घर के पीछे बह रहे नहर में शायद वह बह गया हो जिसकी खोजबीन जारी है। मिली जानकारी के अनुसार मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टिकारी निवासी रामनाथ यादव ने बताया कि उनका डेढ़ वर्षीय बच्चा हिमांशु यादव बुधवार को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास घर में खेल रहा था तभी इशारे से हिमांशु ने ब्रश मांगा और पीछे तरफ बाड़ी में खेलने लगा जिसके बाद परिजन अपने अपने काम में जुट गए, तभी कुछ देर बाद परिजनों ने देखा तो हिमांशु बाड़ी में नहीं था।
जिसके बाद परिजन घर एवं आसपास उसे ढूंढने लगे। ढूंढते हुए जब घर के पीछे से गुजरी खारंग जलाशय की नहर के किनारे जाकर देखा तो हिमांशु द्वारा पकड़ा गया ब्रश नहर के किनारे पड़ा हुआ था। जिसके बाद परिजनों ने नहर में डूब जाने की आशंका से आसपास खोजबीन की, लेकिन उन्हें वह नहीं मिला, जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल मस्तूरी पुलिस को दी गई, गुरुवार को बिलासपुर से पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खारंग जलाशय की नहर में शाम तक रामाधार के घर से करीब 10 किलोमीटर की दूरी बकरकुदा, डगनिया तक खोजबीन की
लेकिन लापता हिमांशु का कोई पता नहीं चल पाया है, शाम होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा जो शुक्रवार सुबह से फिर से बच्चे की तलाश में जुटेगी। इधर डेढ़ वर्षीय मासूम के लापता होने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वही पुलिस अन्य पहलुओं पर भी पूछताछ कर जांच कर रही है।