
डेस्क
लव जिहाद के एक मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से नाबालिक किशोरी को सुरक्षित बरामद कर लिया है। 2 मार्च 2019 को मन्नाडोल तिफरा सिरगिट्टी इलाके से दो किशोरी गायब हो गई थी जिनके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि उनकी बेटी को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपने साथ अपहरण कर ले गया है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस लगातार साइबर सेल की मदद से बालिकाओं को तलाश कर रही थी। इसी दौरान मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पता चला कि गुम बालिकाएं फतेहपुर और इलाहाबाद इलाके में है। जिसके बाद एक टीम बनाकर पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंची जहां अरैल मोड़ नैनी उत्तर प्रदेश से एक आरोपी मुकेश उर्फ मनीष वर्मा को गिरफ्तार किया गया जो कोरांव जिला इलाहाबाद का निवासी है । वहीं पुलिस ने फतेहपुर उत्तर प्रदेश से दूसरे आरोपी मोहम्मद शाह फैज को भी गिरफ्तार कर लिया जो कटरा थाना हथगांव फतेहपुर का निवासी निकला। यह दोनों शातिर युवक दोनों बालिकाओं को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे । पुलिस इन पर कार्रवाई करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने आरोपियों का साथ देते हुए पुलिस का भी विरोध किया लेकिन स्थानीय पुलिस के सहयोग से बिलासपुर पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। वहीं दोनों बालिकाओं को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म के मामले दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।