अवर्गीकृत

अगवा कर ई रिक्शा चालक ने किया नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म , आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर

डेस्क

राजधानी रायपुर में कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। घटना से सहमी कॉलेज स्टूडेंट 5 दिनों तक खामोश रही, फिर हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस में इसकी शिकायत की। घटना 25 अगस्त की है। पीड़ित छात्रा अकेले अपने कोचिंग क्लास से लौट रही थी। इसी दौरान उसके करीब पहुंचे एक ई रिक्शा चालक ने उसे घर छोड़ने का झांसा दिया। पहले तो युवती मना करती रही लेकिन बार-बार दबाव बनाने पर वह ई रिक्शा में बैठ गई। कोचिंग क्लास से लौट रही छात्रा को घर छोड़ने के बहाने ई रिक्शा में बिठाने के बाद आरोपी उसे जबरन सुनसान इलाके में ले जाने लगा ।जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो उसने छात्रा को धमकाना शुरू कर दिया ।

इसके बाद ई रिक्शा चालक नाबालिग छात्रा को घर से दूर एक सुनसान इलाके में ले गया और जहां मौका पाकर उसने छात्रा के साथ बलात्कार किया। इसके बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए किसी से भी घटना का जिक्र नहीं करने की बात कही। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ई रिक्शा चालक का दुस्साहस देखिए कि वह छात्रा को उसके घर तक छोड़ने भी पहुंचा और उसे घर के सामने छोड़कर भाग खड़ा हुआ। छात्रा का अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में छात्रा ने कई दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया आखिर में उसने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिनके द्वारा रायपुर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस भी इस सनसनीखेज मामले से सन्न रह गई। अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार ई रिक्शा चालक की तलाश की जा रही है। यह जानने का भी प्रयास किया जा रहा है कि क्या छात्रा उस ई रिक्शा चालक को पहले से जानती थी । जाहिर है पब्लिक ट्रांसपोर्ट के नाम पर शहर में यहां-वहां दरिंदे घूम रहे हैं। जिनसे मासूम बेटियां महफूज नहीं है । सुरक्षा के तमाम दावे भी इनके आगे फेल हो जाते हैं। राजधानी रायपुर में ऐसी वारदात हो जाती है और पुलिस यह भी नहीं जानती कि किसने इस घटना को अंजाम दिया, यह हैरानी की बात है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...