बिलासपुर

रतनपुर में न थमने वाले सड़क हादसों का सिलसिला बरकरार, मवेशी बन रहे आफत

डेस्क

रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर बेलगहना मार्ग में कॉलेज की छुट्टी होने के बाद सेमरा निवासी युवराज जायसवाल पिता रामानंद जायसवाल उम्र 22 वर्षऔर उसका दोस्त धनंजय श्रीवास पिता रामकुमार श्रीवास उम्र 22 वर्ष बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे । इसी दौरान बेलगहना की ओर से आ रही माजदा ने तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए उन्हें सामने से ठोकर मार दिया । जिसमें दोनों छात्र घायल हो गए । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने 112 को दिया । तब वह घटनास्थल पर पहुंची । जहां से स् दोनों छात्रों को चपोरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां पर दोनों के इलाज के पश्चात डॉक्टरों ने उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर रिफर कर दिया । जिसके पश्चात समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में लाकर भर्ती कराया । जहां पर डॉक्टरों ने प्रथम उपचार उपरांत उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है । वहीं इस मामले में रतनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर माजदा को जप्त कर रतनपुर थाना लाने का प्रयास कर रही है लेकिन तेज बारिश के चलते माजदा को खेत से नहीं निकाल पाई है ।

वहीं एक अन्य घटना में सिल्ली कोरबा निवासी दो युवक अनिल कंवर और मंगल सिंह कंवर किसी काम से रतनपुर आए थे लौटते वक्त उनकी मोटरसाइकिल सड़क में बैठे मवेशी से टकरा गई जिससे दोनों बुरी तरह सड़क पर गिर गए और चोटिल हो गए। लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर लाया गया लेकिन उनकी बिगड़ती हालत को देखकर उन्हें सिम से रिफर कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी :- रेलवे ट्रेक पर मिली अज्ञात युवक की लाश...शिनाख्त के प्रयास में जुटी पुलिस मस्तूरी:- गांजा तस्करी में फरार दूसरा आरोपी धरमजयगढ़ से गिरफ्तार, 20 किलो गांजा, कार और मोबाइल हुआ थ... सरकारी सब्सिडी लेकर बैंकों ने गरीबों को नहीं दिए लोन...कलेक्टर ने जताई नाराजगी, डीएलसीसी बैठक में हु... सीपत :- उड़ीसा से गांजा सप्लाई करने वाली महिला गिरफ्तार...पकड़े गए आरोपियों ने उगला ठिकाना, जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक करते सकते है आवेदन... बंटवारे के विवाद में बसूला मारकर बड़े भाई की हत्या...आरोपी छोटा भाई गिरफ्तार, तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक की मौत... रतनपुर थाना क्षेत्र की घटना मस्तुरी:- उड़ीसा से गांजा तस्करी कर बिलासपुर लाने वाला एक आरोपी गिरफ्तार... कब्जे से 2 लाख से अधिक का... अकेली युवती के घर घुसकर युवक ने किया दुष्कर्म....पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- निगम पंप हाउस में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर डंपर ड्राइवर पर लोहे की कैंची से हमला,